मास्टर ट्रेनर सामान्य एवं ईवीएम के दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

मास्टर ट्रेनर सामान्य एवं ईवीएम के दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

प्रतापगढ 



12.01.2022



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



मास्टर ट्रेनर सामान्य एवं ईवीएम के दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन




 जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल एवं निष्पक्षता पूर्ण सम्पन्न कराने एवं समस्त मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण देने के लिये के उद्देश्य से अफीम कोठी के सभागार में मास्टर ट्रेनर सामान्य एवं ईवीएम के दो दिवसीय विशेष और महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण ओपी मिश्रा ने कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर इस प्रशिक्षण को अच्छी तरह प्राप्त करें ताकि आने वाले समय में जनपद के सभी मतदान कार्मिकों को आपको प्रशिक्षित करना है जितना अच्छा प्रशिक्षण प्राप्त करेगें उतना ही अच्छा प्रशिक्षण आप मतदान कार्मिकों को देगें। उन्होने मास्टर ट्रेनर्स से प्रशिक्षण सम्बन्धित प्रश्न भी किये, इसके साथ ही उन्होने प्रशिक्षण के विशेष टिप्स भी प्रदान किये। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर डा0 मोहम्मद अनीस ने सामान्य प्रशिक्षण से सम्बन्धित महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की और बताया कि इस बार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दिखावटी मतदान यानी मॉल पोल का समय वास्तविक मतदान से 90 मिनट पहले होगा और निर्वाचन का समय 1 घंटे अधिक रहेगा। कन्ट्रोल यूनिट पर लगायी जाने वाले एबीसी स्ट्रिपसिल इस बार नही लगायी जायेगी केवल ग्रीन पेपर सील नये स्वरूप में लगायी जायगी। उन्होने पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय अधिकारियों के कार्य को विस्तार पूर्वक बताया। प्राचार्य अफीम कोठी शिव प्रकाश ने पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण के विशेष पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। ईवीएम के सुपर मास्टर ट्रेनर अनिल कुमार सिंह एवं अशोक कुमार शुक्ला ने ईवीएम और वीवीपैट का प्रदर्शन करके दिखाया और विस्तारपूर्वक उसके बारे में समझाया। इस अवसर पर प्रशिक्षण में जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानन्द, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुधीर सिंह, मास्टर ट्रेनर धर्मेन्द्र कुमार ओझा सहित डा0 विन्ध्याचल सिंह व प्रशिक्षण से सम्बन्धित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *