महाशिवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर भगवान शिव के भक्तों का उमड़ा जनसैलाब।
प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता इन्तजार अहमद
महाशिवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर भगवान शिव के भक्तों का उमड़ा जनसैलाब।
अमेठी/संग्रामपुर क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर भगवान शिव के मंदिरों मे लगी भीड़ - हिन्दू धर्म के अनुसार हर माह मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है लेकिन फाल्गुन माह मे आने वाली महाशिवरात्रि का खास महत्व माना जाता है । माना जाता है कि भगवान शिव और पार्वती जी का विवाह इसी दिन हुआ था इसीलिये हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि व्रत रखकर मनाया जाता है महाशिवरात्रि मे भगवान शिव पर जल डालने के लिए अमेठी जिले संग्रामपुर के कालिकन धाम मे बने गणेश देवतन पर भगवान शिव के मंदिर पर भक्तो की भीड़ देखने को मिली वहां पुजारियों द्वारा भगवान शिव की पूजा की जा रही है भक्त धतूर, आम का बौर, धतूर का फूल ,बैर,गेंहू की बाली व बेलपत्र गन्ने का टुकड़ा ,गाय का दूध गंगा जल व गुड़,आदि डालकर भगवान शिव के बने शिवलिंग पर जल चढा़या जा रहा है ।
Comments