प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में सूर्य गढ़ कोटेदार ने नि:शुल्क वितरित किया मास्क एवं खाद्यान्न
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 May, 2021 18:26
- 410

प्रतापगढ
21.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
उ0 प्र0 सरकार के निर्देश के क्रम में सूर्यगढ़ कोटेदार ने निःशुल्क वितरित किया मास्क एवं खाद्यान्न
कोविड - 19 से उत्पन्न परिस्थितियों में गरीबों एवं जरूरतमंदों को राहत पहुँचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी श्रेणी के राशन कार्ड धारक को 03 माह के लिए प्रति यूनिट 03 किलो0 गेंहू तथा 02 किलो0 चावल निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा।उक्त निर्देश के क्रम में मंगरौरा वि0 खण्ड के सूर्यगढ़ ग्रामसभा के कोटेदार ने निःशुल्क खाद्यान्न बंटवाया।
उ0प्र0 शासन के निर्देश के क्रम में सूर्यगढ़ कोटेदार की दुकान पर उपस्थित सभी पात्र लाभार्थियों को कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय जी ने निःशुल्क मास्क वितरित करवाया उसके उपरांत श्री पाण्डेय जी एवं सप्लाई इंस्पेक्टर कुलदीप के हाथों से निःशुल्क खाद्यान्न वितरण का शुभारंभ कराया एवं सभी मौजूद कार्डधारकों एवं जरूरतमंदों को कोविड-19 के गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग बनवाकर खाद्यान्न बंटवाया।कार्यक्रम में मौजूद सप्लाई इंस्पेक्टर कुलदीप ने शासन के इस योजना के बारे विस्तारपूर्वक बताया और ये भी कहा कि प्रत्येक पात्र राशनकार्ड धारकों एवं जरूरतमंदों तक सरकार के इस योजना का पूर्णतया लाभ मिलना नितांत आवश्यक है।खाद्यान्न वितरण के दौरान वहां उपस्थित क्षेत्र के कुछ कार्ड धारकों ने अपनी-अपनी समस्याओं के बारे में कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय जी को बताया जिसमें मंत्री जी के प्रतिनिधि पाण्डेय जी ने लोगों की समस्याओं के निराकरण हेतु लोगों को आश्वस्त किया कि आप लोग बिल्कुल निश्चिंत रहे,परेशान न हो मंत्री जी को अवगत करवा कर आप लोगों की समस्या का अवश्य निदान करा दिया जायेगा।उक्त अवसर पर श्रवण कुमार शुक्ल, केदारनाथ मिश्र,प्रेम नारायण शुक्ल "बब्बू" विमल चंद्र मिश्र "दीप", भानुप्रकाश दूबे "शिक्षक", विनोद पाठक "पत्रकार",रजनीश चंद्र मिश्र "एडवोकेट", भरत दूबे, विपिनचन्द्र मिश्र "एडवोकेट", शैलेंद्र पाल, सूर्यप्रकाश दूबे, चंद्रप्रकाश दूबे एवं तमाम संभ्रात लोगों के बीच कोहड़ौर एस ओ बच्चेलाल प्रसाद अपने एस आई विजय कुमार एवं कांस्टेबल जे.पी.सिंह के साथ मौजूद रहे।
Comments