यात्री स्टेशन पर अनिवार्य रुप से मास्क पहनकर ही आयें इसका कड़ाई से अनुपालन किया जाये--डीएम

यात्री स्टेशन पर अनिवार्य रुप से मास्क पहनकर ही आयें इसका कड़ाई से अनुपालन किया जाये--डीएम

प्रतापगढ 


22.04.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



यात्री स्टेशन पर अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर ही आये इसका कड़ाई से अनुपालन किया जाये-डीएम





जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने आज कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में रेलवे स्टेशन एवं आश्रय गृह विकास नगर जेल रोड का निरीक्षण किया। रेलवे स्टेशन निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक एस0के0 यादव ने बताया कि प्रतापगढ़ स्टेशन पर 30 गाड़ियों का ठहराव होता है जिसमें प्रतिदिन लगभग 3000 यात्री स्टेशन पर उतरते है। जिलाधिकारी ने स्टेशन अधीक्षक को निर्देशित किया कि स्टेशन पर पर्याप्त साफ-सफाई की व्यवस्था की जाये तथा यात्री स्टेशन पर अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर ही आये इसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाये। स्टेशन पर स्टेशन कर्मी तथा वेण्डर्स अनिवार्य रूप से अपनी दुकानों पर साफ-सफाई रखे तथा मास्क अनिवार्य रूप से पहने इस पर भी कड़ी निगरानी रखी जाये। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि पुलिस बल एवं रेल कर्मियों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी यात्री मास्क पहनकर ही स्टेशन पर प्रवेश करें। निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित नही थी जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये  मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि अनुपस्थित टीम के कर्मियां के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाये, यह सुनिश्चित करें कि स्वास्थ्य टीम निरन्तर स्टेशन पर उपस्थित रहकर यात्रियों के कोविड की जांच करें और लक्षण पाये जाने पर ऐसे यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया जाये।

जिलाधिकारी ने अचलवार्ड स्थित आश्रय घर जेल रोड का निरीक्षण किया और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मुदित सिंह को निर्देशित किया गया कि आश्रय गृह में अपने विभाग के कार्मिकों को तैनात करें जिससे किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। ईओ ने बताया कि आश्रय गृह में 100 बेड उपलब्ध है, तीन शौचालय तथा किचेन की व्यवस्था है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी तैयारियॉ पूर्ण रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर कोविड-19 के अन्तर्गत क्वारेन्टाइन सेन्टर के रूप में इसका उपयोग किया जा सके। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार भी उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *