बिना मास्क के चल रहे लोगों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 December, 2020 19:54
- 463

प्रतापगढ
14.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बिना मास्क के चल रहे लोगों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के बिहार बाजार के शकरदहा पुलिस बूथ पर बिना मास्क के चल रहे लोगों का एसआई अभिमान सिंह द्वारा चालान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिना मास्क के चलने वाले लोगों का चालान काटा जा रहा है और यह भी बताया कि कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन के दिशा निर्देश का अनुपालन कराने के लिए लोगों को सुझाव भी दिए जा रहे हैं ऐसे में अभिमान सिंह एसआई के इस कार्य की लोगों ने सराहना भी की है और कहा है कि यदि ऐसे अधिकारी क्षेत्र में रहे तो गरीबों को सहूलियत भी मिलती रहती है और क्षेत्र में जागरूकता का प्रचार भी हो जाता है। गरीब लोगों को मास्क न लगाने पर गलती मानने पर एसआई द्वारा उन्हें चेतावनी देकर छोड़ भी दिया जाता है जिससे लोगों ने उनकी सराहना की है।
Comments