मास्क_दान : महादान- मास्क बैंक के लिए मास्क बनाकर दान कर रही हैं दो बहनें

मास्क_दान : महादान- मास्क बैंक के लिए मास्क बनाकर दान कर रही हैं दो बहनें

Prakash Prabhaw News

मास्क_दान : महादान- मास्क बैंक के लिए मास्क बनाकर दान कर रही हैं दो बहनें

संवादाता अरविन्द मौर्या

पिहानी हरदोई,,

जरूरतमंदों को मुफ़्त मास्क देने के लिए ग्राम बूढागांव की दो बहनें निरन्तर मास्क बना कर मास्क बैंक को दे रही हैं। उनका मानना है कि इस समय मास्क दान ही महादान है। अमृता व प्रगति दोनों सगी बहनें राजकीय महाविद्यालय की स्टूडेंट हैं।

आपको बताते चलें कि हरदोई जिले के रोवर्स- रेंजर्स जिला इकाई द्वारा राजकीय महाविद्यालय पिहानी के रोवर रेंजर प्रभारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार को मास्क बैंक योजना के अंतर्गत शाहाबाद तहसील का  कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।

इस योजना को सफल बनाने में महाविद्यालय की छात्रा रेंजर अमृता बाजपेई एवं  रेंजर प्रगति बाजपेई ने अपने संसाधनों से दिन रात मेहनत करके शनिवार को 250 मास्क बनाकर मास्क बैंक में  जरूरतमंद लोगों हेतु भेंट स्वरूप प्रदान किए प्रदान किए।

कोरोना के खिलाफ चल रही इस जंग में कार्यक्रम अधिकारी एवं शिक्षकों ने इनकी भूरी -भूरी प्रशंसा की है। इनके द्वारा क्षेत्र में ग्रामीणों को खासतौर पर महिलाओं को कोरोना से बचने के उपाय बताएं बताए जा रहे हैं, और निशुल्क मास्क वितरण भी अपने ग्रामीण क्षेत्र में लगातार किया जा रहा हैं। इन दोनों रेंजर्स ने अभी तक बहुत से मास्क बनाकर वितरण किए हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *