मिशन शक्ति के तहत इंस्पेक्टर शमीन खान छात्राओं को सुरक्षा व उनके अधिकारों के प्रति किया जागरूक

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ।
संवाददाता सुनील मणि
मिशन शक्ति के तहत इंस्पेक्टर शमीन खान छात्राओं को सुरक्षा व उनके अधिकारों के प्रति किया जागरूक
लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर शमीन खान ने एक अनोखी पहल की है। क्षेत्र में बराबर भ्रमण करते हुए अपराधियों की लगाम लगाने में काफी सफलता पायी है। उनके इस प्रयास से क्षेत्र की जनता उनकी सराहना कर रही है।
मिशन शक्ति के तहत इंस्पेक्टर शमीन खान शिवनंदन इंटर कॉलेज पहुंचकर छात्राओं को सुरक्षा व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वरूप चंद्र मिश्रा सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे। शमीन खान ने छात्राओं को अपना बड़ा भाई बता कर सुरक्षा का वादा किया और कहा कि अगर कोई बात हो तो हमारे सीयूजी नंबर पर 112 नंबर 1090 नंबर पर सूचना करिये। भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपू बाजपेई वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव शुक्ला व क्षेत्रीय पत्रकारों सहित सभी शिक्षक अभिभावक मौजूद रहे।
Comments