मिशन नारी शक्ति के तहत ब्लाक मोहनलाल गंज में महिला शक्ति को सम्मानित किया गया

मिशन नारी शक्ति के तहत ब्लाक मोहनलाल गंज में महिला शक्ति को सम्मानित किया गया, नारी एक रूप अनेक
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहन लाल गंज , लखनऊ । विकास खण्ड मोहन लाल गंज में दिन गुरुवार को मिशन नारी शक्ति कार्यक्रम का आयोजन बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख विजय लक्ष्मी रही । उनकी उपस्थित में विभिन्न पंचायतो से कार्यक्रम में उपस्थित महिला ग्राम प्रधानों , महिला स्वयं सहायता समूहों , व महिला सचिवो सहित , सफाई कर्मियों को ब्लाक के अधिकारियों द्वारा सार्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह भेंट कर समानित किया गया ।
महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी खण्ड विकास अधिकारी अजीत सिंह सहित सहायक विकास अधिकारी राजकरन , सहित अन्य कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने सम्बोधित कर सभी महिलाओं को नारी शक्ति व सुरक्षा के प्रति जागरूक किया ।
अंत मे मुख्य कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही ब्लाक प्रमुख विजय लक्ष्मी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रशाशन द्वारा जारी की गई सभी गाइडलाइनो का पालन सभी महिलाओं को अपनी अपनी सुरक्षा को लेकर करना चाहिए और महिला स्वयं सहायता समूहों में जुड़कर आत्म निर्भर बनना होगा और अन्य महिलाओं को भी जागरूक कर अपने अपने दायित्वों को निभाना ही हम सभी नारी शक्ति का कर्तब्य है ।
वही वीडियो अजीत सिंह ने भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने हेतु अपने सम्बोधन के दौरान प्रेरित किया और कार्यक्रम में उपस्थित समस्त समानित जनों से महिलाओं को सम्मान देने की बात कहकर अपनी बात समाप्त कर दी कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओ ने तालियों की करतल ध्वनि से सभी अधिकारियों द्वारा बताई गई नारी शक्ति के सम्मान से प्रेरित बातों का सम्मान किया और सभी सम्मानित लोगो द्वारा महिलाओं को जागरूक करने व उनकी सुरक्षा व सम्मान के प्रति जागरूक करने हेतु धन्यवाद देते हुए मिशन नारी शक्ति कार्यक्रम का समापन कर दिया गया ।
Comments