मस्तीपुर में ग्रामीणों के सैंपल ले जांच हेतु भेजे गए

prakash prabhaw news
लखनऊ।
07.07.2020
मस्तीपुर में ग्रामीणों के सैंपल ले जांच हेतु भेजे गए
लखनऊ निगोहां के मस्तीपुर गांव में अचानक दो मौतों से घबराए सी एच सी प्रशासन ने एंटी लार्वा छिड़काव के साथ संदिग्धों की कोरोना जांच कराइ गई है। मोहनलालगंज विकासखंड क्षेत्र मस्ती पुर गांव में हुई दो प्रौढ़ व्यक्तियों की मौत से चिंतित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रशासन ने मस्ती पुर गांव में एंटी लार्वा छिड़काव के साथ मृतकों के घरों के परिवार के लोगों के सैंपल लिए गए हैं जो जांच के लिए भेजे जाएंगे अधिक्षिका डॉ ज्योति कामले ने बताया कि जो संदिग्ध लग रहे थे उनकी कोरोना जाच कराई गई है। कोरोना जांच के लिए सात लोगों के सैंपल लिए गए और संचारी रोग से बचाने के लिए गांव में छिड़काव कराया गया है।
Comments