मासूम से दुराचार का प्रयास करने वाला आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

मासूम से दुराचार का प्रयास करने वाला आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
नगराम- कूड़ा फेंकने गई 7 वर्षीय मासूम के साथ गांव का ही युवक सरसों के खेत में ले जाकर दुराचार का प्रयास करने वाला आरोपी पुलिस के गिरफ्त में ।
इंस्पेक्टर नगराम के अनुसार पीड़ित के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध दुराचार का प्रयास व पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।
आरोपी फरार था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी । नगराम के एक गांव निवासी किसान की 7 वर्षीय नाबालिग किशोरी गुरुवार शाम को घर का कूड़ा फेंकने के लिए गांव से बाहर गई हुई थी जहां नशे में धुत गांव के ही दधिबल रावत का लड़का सत्येंद्र वहां पहुंचकर बालिका को सरसों के खेत में खींच ले गया और दुराचार का प्रयास किया था। जिसे नगराम पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
Comments