मुस्लिम समाज के युवक तेज धूप में रोजे रखकर जरूरतमंदों की सहायता में जुटे

मुस्लिम समाज के युवक तेज धूप में रोजे रखकर जरूरतमंदों की सहायता में जुटे

Prakash Prabhaw News


मुस्लिम समाज के युवक तेज धूप में रोजे रखकर जरूरतमंदों की सहायता में जुटे

मोहनलालगंज

रिपोर्ट, शशांक मिश्रा

लखनऊ मोहनलालगंज मुस्लिम समाज ने गंगा  जमुनी तहजीब की मिसाल  पेश करते हुए दिखे  खुद रोजा रख कर तेज धूप में भी बिचलित नहीं हुए, प्रवासी मजदूरों को सूक्ष्म जलपान के साथ पानी की बोतल दे रहे थे।

मुस्लिम युवाओं की टोली मोहनलालगंज पुलिस चौकी के सामने से निकले वाले  मुख्य मार्गो पर प्रवासी मजदूरों की बसे रोक कर सूक्ष्म जलपान तपती दोपहरी  देते नजर आए।  कोरोना महामारी से परेशान  चल रहें प्रवासी मजदूर अपने अपने घरों के लिए बसो से निकल रहे थे  हाथ में पट्टिका लिए युवक जिसमे लिखा था कृपया रुक कर जाइए।

बस चालकों को युवक रोक रहे थे जिन्हें हाथो में जलपान सौंपकर रवाना करते थे । भूंखे प्यासे अपने  मुकाम  की ओर  रवाना होने वालो को कुछ न कुछ राहत मिल जाती थी  ।  प्रवासियों की मदद के लिये  मोहनलाल गंज के दर्जनभर से अधिक मुस्लिम युवाओं की टोली खुद रोजा रखकर तपती दोपहरी में  इलाहाबाद हाईवे से हजारों की संख्या में भूंखे- प्यासे गुजर रहे प्रवासियों को सूक्ष्म जलपान देकर रवाना करते नजर आए ।

युवकों ने कहा  रमजान के महीने में एक दूसरे की मदद करना  सबसे अच्छा कार्य माना जाता है। क्योंकि इस महीने में अल्लाह पाक एक नेकी के बदले 70 नेकिया अता  फरमाता है। और इस समय लॉक डाउन के कारण मुख्यता देखने को मिल रहा है कि प्रवासी मजदूर कई दिनों से भूखे प्यासे अपने घरों के लिए बसों से निकल रहे हैं और रमजान के महीने में ऐसे गरीब असहाय लोगों को  खिलाना और पानी बांटना सबसे अच्छा काम है। 

इसीलिए हम लोग लगातार रोजा रखकर प्रवासी मजदूरों को कुछ जलपान की व्यवस्था उपलब्ध करा रहे हैं। जिससे इन मजदूरों की कुछ मदद हो सके और भूखे प्यासे लोगों का राहत मिल सके। इससे अच्छा और कोई कार्य नहीं है। इस पहल को देखकर  उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद व बलवीर सिंह , युवाओं के इस जोश की जमकर सराहना करते नजर आए ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *