मसाला फैक्ट्री में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान बिल्डिंग मैटेरियल गिरने से एक व्यक्ति घायल

prakash prabhaw
कानपुर नगर
ब्यूरो सुरेंद्र शुक्ला
मसाला फैक्ट्री में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान बिल्डिंग मैटेरियल गिरने से एक व्यक्ति घायल
शहर मंधना में मसाला फैक्ट्री में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान बिल्डिंग मैटेरियल गिरने से एक व्यक्ति घायल। निर्माण से लोगों की जान माल का खतरा।
मंधना स्थित गोल्डी मसाले की फैक्टरी के पीछे वाले गेट जो कि हरगोबिंदपुर की तरफ खुलता है, फैक्टरी मालिक इसी गेट के सामने एक बिल्डिंग का निर्माण करवा रहे है।
निर्माण करवाते समय लोगों की जिंदगी को खतरे में डालकर कार्य करवा रहे हैं।निर्माणाधीन बिल्डिंग चारखंड की बन रही है बनवाते समय पूरी बिल्डिंग में कहीं पर भी बिल्डिंग के चारो तरफ कोई जाल की व्यवस्था नहीं की गई ऊपर से तमाम इटे गिरा करते है बिल्डिंग के दोनों तरफ सार्वजानिक रास्ता है काफी लोग इसी रास्ते से गुजरते है कई लोग चोटिल होने से बाल बाल बचे।
कई बार फैक्टरी मालिक से स्थानीय लोगों ने शिकायत की लेकिन फैक्टरी मालिक को नहीं है कोई परवाह।
सूत्र बताते है कि आज शाम को वहां से गुजरने वाले एक व्यक्ति के ऊपर पूरा समूचा ईंटा इसी बिल्डिंग से उसके सिर पर गिरा जिससे उसका सिर फट गया और वहा अफरा तफरी मच गई।
लेकिन फैक्टरी से कोई नहीं निकला। फैक्ट्री से होने वाले प्रदूषण से भी स्थानीय लोग है परेशान। इस तरीके से गोल्डी फैक्टरी का मालिक स्थानीय लोगो के जीवन से कर रहा है खिलवाड़ वहीं स्थानीय प्रशासन है मौन।
Comments