मास्क ना पहनने वाले से कारवाई गयी उठक बैठक
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
उपजिलाधिकारी तिलोई सुनील कुमार त्रिवेदी का कोरोना योद्धाओ मे एक नाम शामिल
तिलोई, बताते चले की अपने अच्छे कार्यो से क्षेत्र मे अपनी अलग पहचान रखने वाले SDM तिलोई लाकडाउन सोसल डिस्टैसिग का पालन कराने के लिये किया कडी मेहनत,पूरे क्षेत्र मे दिया बेहतर परिणाम। सुबह से शाम तक क्षेत्र मे भ्रमण करके अपना जान जोखिम मे डालकर अपने फर्ज से जनता को हर सुविधा मुहैया के साथ चौराहो कस्बो पर लोगो को नियमो का पाठ पठाते अक्सर देखे जा सकते है। वही कुछ ऐसे चेहरे जो फालतू घूमने मे कोई गुरेज नही रखते है। जिनको बेहतर सबक देने के लिए *उपजिलाधकारी सुनील कुमार त्रिवेदी* स्वमं कमान संभाल रखी है। ऐसी हालत मे आज तिलोई तहसील प्रशासन कई कस्बो मे कानून का उलंघन बिना मास्क वाले को दी कडी हिदायत। वही कुछ गाडियों का हुआ चलान ।तो बिना मास्क वाले को भारे चौराहा पर करना पडा उठक बैठक। व दी लोगो को कडी हिदायत। इस मौके पर पुलिस प्रशासन भी रहा मौजूद।
रिपोर्ट, संवाददाता सरवर अली
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments