मास्क की अनदेखी करने वालों की सीज होगी दुकाने

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 06/06/2020
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
मास्क की अनदेखी करने वालों की सीज होगी दुकाने
कौशाम्बी। अनलॉक के पहले चरण में मास्क की अनदेखी दुकानदारों को भारी पड़ेगी। ऐसे व्यापारियों की दुकानें सीज कर दी जाएगी। डीएम व एसपी ने भ्रमण के दौरान जिले के कई प्रमुख बाजारों में इस बाबत एनाउंस कराया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व एसपी अभिनंदन ने अनलॉक की स्थिति का जायजा लेने के लिए मंझनपुर, करारी, ओसा आदि का भ्रमण किया। अफसरों ने दुकानदारों के साथ ही बाजार में निकले लोगों से भी बातचीत की।
सभी से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और मास्क का उपयोग करने के लिए कहा। बताया कि लॉक डाउन अभी खत्म नहीं हुआ है। सरकार ने छूट दी है तो इसका दुरुपयोग नहीं किया जाए। बेपरवाही करने की स्थिति में सीधे एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी। डीएम एसपी की मौजूदगी में कोतवालो ने सरकारी वाहन से एनाउंस कर के कहा कि कोई भी दुकानदार यदि मास्क नहीं लगाएगा अथवा बिना मास्क वालों को समान देगा तो सीधे उसकी दुकान सीज कर दी जाएगी।
Comments