मुसीबतों को झेल कर पहुंचा नगराम का परिवार सुनाई आपबीती

प्रकाश प्रभाव न्यूज़,
संवाददाता सुनील मणि
मुसीबतों को झेल कर पहुंचा नगराम का परिवार सुनाई आपबीती
नगराम लखनऊ। हरियाणा से चलकर आए लखनऊ के सुखलाल खेड़ा गांव के मजदूर ने गांव पहुंच कर गांव वालों को आपबीती सुनाई तो सब के आंसू छलक पड़े गांव वालों ने मजदूरों को प्राथमिक विद्यालय में किया क्वॉरेंटाइन लखनऊ जिले के तहसील मोहनलालगंज के अंतर्गत नगराम के सुखलाल खेड़ा प्राथमिक विद्यालय में बाहरी प्रदेश से आए प्रवासी मजदूरों को संक्रमण को देखते हुए गांव में ही प्राथमिक विद्यालय में उन्हें रखा गया है और खाने पीने की व्यवस्था की गई बाहर से आए प्रवासी मजदूर श्रवण कुमार पुत्र राम किशुन रंजना पत्नी श्रवण कुमार कृष्णा पुत्र श्रवण कुमार ग्राम पंचायत नवीनगर मजरा सुखलाल खेड़ा के रहने वाले है गांव को संक्रमण से बचाने के लिए स्कूल में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है मजदूर श्रवण कुमार ने जो अपनी व्यथा सुनाई गांव वाले उनकी कहानी सुनकर आंख में आंसू नहीं रोक पाए उन्होंने बताया कि रास्ते में कुछ दूर तक साधन मिले सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलना पड़ा पांव में छाले पड़ने के कारण सही से चल पाना मुश्किल था मजदूरों को गांव के समाज सेवक उमेश कुमार रावत गजराज रावत ने खाने पीने की व्यवस्था की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
Comments