मारपीट के दौरान हुई विवाहिता की मौत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 April, 2021 17:19
- 422

प्रतापगढ
27.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मारपीट के दौरान हुई विवाहिता की मौत
आज दिनांक 27.04.2021 को प्रातः समय 07ः00 बजे थानाक्षेत्र सांगीपुर के ग्राम रामपुर कसिहा में मारपीट के दौरान मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो पूछताछ में पाया गया कि बीती रात्रि समय करीब 09ः00 बजे निशा यादव पत्नी दिनेश यादव उम्र करीब 30वर्ष व पति दिनेश यादव पुत्र रामनाथ यादव उम्र 35 वर्ष नि0 रामपुर कसिहा थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़, जिनकी शादी वर्ष 2008 में हुई थी, (पति- पत्नी ) का आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसमें दिनेश यादव द्वारा अपनी पत्नी को मारा पीटा गया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई जिनको इलाज हेतु सीएचसी सांगीपुर ले जाया गया था जहां पर चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतका के मायके वालों को सूचना दे दी गई है। आरोपी दिनेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है, क्षेत्राधिकारी लालगंज घटनास्थल पर मौजूद है, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है, अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments