अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक ने मातहतों के साथ की बैठक

अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक ने मातहतों के साथ की बैठक

प्रतापगढ 


24.01.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक  ने की मातहतों के साथ की बैठक 


 

कल दिनांक 23.01.2021 की रात्रि को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ शिवहरी मीना द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण गोष्ठी की गयी। इस गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक  द्वारा अपराध नियंत्रण की दृष्टि से सक्रिय, वांछित, इनामियां अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कडे़ निर्देश दिये गये तथा फरार अभियुक्तों के विरुद्ध एनबीडब्ल्यू 82, 83 सीआरपीसी के तहत प्रभावी कार्यवाही करने तथा सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही 107/116 सीआरपीसी, 151 सीआरपीसी, 110जी गुण्डा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु तथा आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये समय से निरोधात्मक कार्यवाही करने, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी करने, लम्बित विवेचनाओ का शीघ्र गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने, आई0जी0आर0एस0, जनसुनवाई प्रार्थनापत्रों, आरटीआई अधिनियम- 2005 के अन्तर्गत लम्बित संदभों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने तथा थाने पर आने वाले पीड़ित/जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा उनकी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने व थानाक्षेत्र में जनमानस की सुरक्षा हेतु 24 घण्टे गस्त निगरानी चेकिंग के लिए सभी सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *