अपराधियों में नहीं रहा पुलिस का डर,बेखौफ दबंगो ने युवक को दौड़ा कर मारी गोली
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 February, 2021 21:25
- 488

प्रतापगढ
18.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अपराधियों में नही रहा पुलिस का डर, बेख़ौफ़ दबंगो ने युवक को दौड़ा कर मारी गोली
प्रतापगढ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के पुरेगोलिया निवासी दिलशाद अहमद (20) पुत्र आबाद अली बृहस्पतिवार को शाम 6:30 घर के पास मस्जिद में होने वाले प्रोग्राम की साफ़ सफाई करने के बाद कुछ लोगो के साथ पुरेगोलिया प्राइमरी स्कूल के पीछे खड़े हो कर बात कर रहा था तभी रानीगंज से आये दबंगों ने युवक को दौड़ा कर गाँव के बीच मे गोली चला दी जिससे अफरा तफरी मच गई। गोली की आवाज़ पर ग्रामीणों ने दौड़ाया तो दबंग तमंचा लहराते हुए भाग निकले मौके पर थाना अध्यक्ष रानीगंज मय फोर्स के साथ मौजूद।घटना के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी रानीगंज से सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया गोली चलने को जानकारी मुझे नही है जबकि घटनास्थल पर मौजूद लोगों की माने तो कारतूस का कोखा भी बरामद हुआ हैआज सुबह ही रानीगंज सर्कल में प्रधान के भाई की रस्सी से बंधी मिली थी लाश।आखिर अपराध की घटनाओं पर कब लगेगा अंकुश! पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा इन घटनाओं पर अब तक कोई प्रतिक्रिया मीडिया को नही दी गयी है।।
Comments