मुरादाबाद टाउन हॉल पर फड़ लगाने वाले परेशान फड़ हटने के कारण हुए बेरोजगार

मुरादाबाद टाउन हॉल पर फड़ लगाने वाले परेशान फड़ हटने के कारण हुए बेरोजगार

prakash prabhaw news

मुरादाबाद 

रिपोर्ट , आलम वारसी 

मुरादाबाद टाउन हॉल पर फड़ लगाने वाले परेशान फड़ हटने के कारण हुए बेरोजगार एसएसपी को दिया प्रार्थना पत्र फड़ लगवाने की की मांग 

मुरादाबाद काफी वर्षों से टाउन हॉल पर फड़ लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले फड़ व्यापारी आज बेरोजगारी से जूझ रहे हैं उनके सामने आर्थिक स्थिति का संकट गहरा गया है वे रोजी-रोटी की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं वहीं टाउन हाल पर पुराने  फड़ लगाने वालों को भी आज जगह नहीं दी जा रही है क्योंकि टाउन हॉल पर स्थित कार पार्किंग में अब ने व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से पर लगाए जा रहे हैं।

 जिसकी शिकायत सभी फड़ व्यापारियों ने आज एसएसपी मुरादाबाद से की वही फड़ व्यापारी सिकंदर आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि पुराने फड़ व्यपारी काफी वर्षों से टाउन हाल पर अपना फड़ लगाते आ रहे हैं करीब 10 महीने से हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लॉक डाउन व कोविड-19 की वजह से हम आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं जहां हम लोग काफी वर्षों से हर लगाते आ रहे हैं वहां से हम सभी को बलपूर्वक हटा दिया गया है। 

उसकी जगह कार पार्किंग जो केवल गाड़ी खड़ी करने की जगह है उसके अंदर अवैध रूप से ठेकेदार द्वारा फड़ लगवाए जा रहे हैं नए-नए लोग आकर वहां अपना फड़ लगा रहे हैं जिसकी वजह से हम बेरोजगार हो गए हमने एसएसपी से प्रार्थना पत्र देकर मांग की है कि  वहां जो अवैध रूप से जो लोग फड़ लगा रहे हैं उनके फड़ हटवा कर और जो लोग काफी वर्षों से वहां अपने फड़ लगाते हैं उनके फड़ वहाँ लगवा दिए जाएं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *