दिवाकर का मराठा क्रिकेट लीग में हुआ चयन, ग्रामीणों में खुशी की लहर
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 November, 2020 17:28
- 569

प्रतापगढ
16.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दिवाकर का मराठा क्रिकेट लीग में हुआ चयन ,ग्रामीणों में खुशी की लहर
प्रतापगढ़ जनपद के हथिगंवा थाना क्षेत्र के बलीपुर निवासी दिवाकर सिंह उर्फ डब्बू सिंह का मराठा क्रिकेट लीग पीपीटी में चयन होने पर लोगों में खुश की लहर दौड़ रही है दिवाकर सिंह खेलकूद प्रतियोगिता में प्रारंभिक शिक्षा से ही अव्वल रहे उनका सपना था कि क्रिकेट चैंपियन प्रतियोगिता में भाग लें । दीपावली के दिन उनके चयन की सूचना आई तो बलीपुर गांव के लोग ही नहीं बल्कि पूरे जिले के लोगों में खुशी का माहौल बन गया। इस पर दिवाकर सिंह का कहना है कि उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा श्री काशी मातृ शिशु शिक्षा सदन बलीपुर, बलभद्र इंटर कॉलेज डीहा व रायअस्करनपुर झींगुर हीरागंज में ग्रहण की । दिवाकर सिंह ने बताया कि बाल भद्र इंटर कॉलेज के स्वर्गीय संजय प्रसाद सिंह ने उन्हें खेलकूद प्रतियोगिता में काफी प्रेरित किया ।अब वह सिलेक्शन के बाद ट्रेनिंग देने पुणे के लिए 18 नवंबर को रवाना होंगे । जो ट्रेनिंग के बाद 26 जनवरी से मैच टीवी पर प्रसारित किया जाएगा । उनके चयन पर पूरे गांव के लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है
Comments