युवक ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या
युवक ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या
पी पी एन न्यूज
कमलेन्द्र सिंह
खागा/ फतेहपुर
शनिवार को धाता थाना क्षेत्र के सरवनपुर नेंदौरा गाँव मे एक लगभग 25 वर्षीय युवक ने गाँव के बाहर तालाब के पास स्थित पेढ़ में मछली पकड़ने के जाल से फाँसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।
म्रतक के गाँव वालों ने हत्या कर शव फाँसी पर लटकाए जाने की आशंका जाहिर की है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को सरवनपुर नेंदौरा गाँव निवासी पीताम्बर के लगभग 25 वर्षीय पुत्र सुनील ने गाँव के किनारे स्थित तालाब के पास एक पेड़ में मछली पकड़ने के जाल से फाँसी लगाकर संदिग्ध परिस्थितियों में आत्म हत्या कर लिया।
स्वजनों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने म्रतक के शव को ग्रामीणों की मदद से फाँसी के फन्दे से नीचे उतरवा अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजवा दिया है।
घटना की कोई वजह समाचार लिखे जाने तक स्प्ष्ट नहीं हो पाई।
हलांकि ग्रामीणों ने म्रतक की हत्या कर शव को फाँसी के फंदे से लटकाए जाने की आशंका जाहिर की है।
जबकी म्रतक के स्वजनों ने ऐसी किसी भी बात से स्पष्ट इंकार करते हुए म्रतक द्वारा घरेलू कलह से ऊबकर फाँसी लगाकर आत्महत्या करने की बात स्वीकारी है।
वहीं आकस्मिक घटित घटना से मृतक के स्वजनों में कोहराम मच गया।
मामले के बावत धाता थानाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह ने बताया कि म्रतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। म्रतक के स्वजनों ने किसी प्रकार की आशंका नहीं जाहिर की हैऔर ना ही किसी प्रकार की कोई तहरीर दी है।
मामले की जाँच की जा रही है। जाँच के आधार पर ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Comments