मारपीट मे दो लोग हुए जख्मी

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। मई 19, 2020
रिपोर्ट- राहुल यादव पिपरी
बालू लादने को लेकर दो पक्षों मे हुई जमकर मारपीट
मारपीट मे दो लोग हुए जख्मी
कौशाम्बी। बालू लादने को लेकर एक गाँव में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई व जिससे दो लोगों के सिर मे गम्भीर चोट आई हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिपरी थाना अंतर्गत लोधउर चौकी क्षेत्र के रसूलपुर बिउर गांव में सन्तलाल निषाद पुत्र राम सजीवन व रोहित पुत्र सन्तलाल एवं द्वतीय पक्ष में चन्द्रिका प्रसाद निषाद , सूरजभान निषाद, सूरज पाल पुत्रगण हीरालाल यह तीनो सगे भाई है। और यह सब मिलकर ट्रैक्टर पर बालू लोडिंग करने का काम किया करते हैं जो कि रोज की भांति आज भी ट्रैक्टर पर बालू लोडिंग करने गए थे।
बालू लोडिंग करते समय आपस में कुछ कहा सुनी हुई इतने में दोनो पक्षों में गाली गलौज होने लगा। बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष के चन्द्रिका प्रसाद, सूरजभान व सूरजपाल ने दूसरे पक्ष के सन्तलाल व उसके बेटे रोहित को लोडिंग करने वाले औजार बेलचा से धुन दिया जो सिर में काफी चोट लग गई सन्तलाल ने लोधउर चौकी में मारपीट की जानकारी दे दिया है।
Comments