मारपीट के दौरान दबंगों ने किया फायरिंग, एक व्यक्ति को लगी गोली

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी । 9 नवम्बर 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र में मारपीट के दौरान दबंगों ने किया फायरिंग, एक व्यक्ति को लगी गोली
कौशाम्बी : जनपद में पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम फरीदपुर ताजपुर में शनिवार की शाम दबंगों ने मारपीट के दौरान अवैध तमंचे से फायर कर दिया गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करके घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम फरीदपुर ताजपुर में शनिवार की शाम दबंगों ने एक व्यक्ति के ऊपर मारपीट के दौरान अवैध तमंचे से फायर कर दिया, जिसमें गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया, फरीदपुर निवासी सतधारी भारतीय पुत्र इंद्र लाल भारतीय ने थाना पुरामुफ्ती में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पड़ोसी गांव उजिहनी खालसा गांव के कुछ दबंग व्यक्ति एकाएक उसके घर पर तमंचा और लाइसेंसी बंदूक लेकर चढ़ आए, इसके बाद गाली गलौज और मारपीट करने लगे, इस दौरान विरोध करने पर दबंगों ने अवैध तमंचे से फायर कर दिया, जिसके बाद बीच-बचाव करने आए, भैया लाल यादव पुत्र स्वर्गीय जगजीवन यादव घायल हो गए, घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज करके घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है वहीं आरोपियों की तलाश में जुट गई ।
Comments