लेसा की पुलिस प्रवर्तन दल ने निगोहा व समेसी में मॉर्निंग मास रेड अभियान के तहत पकड़ी विधुत्त चोरी

लेसा की पुलिस प्रवर्तन दल ने निगोहा व समेसी में मॉर्निंग मास रेड अभियान के तहत पकड़ी विधुत्त चोरी

crime news, apradh samachar

PPN NEWS

लेसा की पुलिस प्रवर्तन दल ने निगोहा व समेसी में मॉर्निंग मास रेड अभियान के तहत पकड़ी विधुत्त चोरी


रिपोर्ट शेर खान


9 उपभोक्ताओं को कटिया लगाकर विधुत चोरी करते हुए पकड़ा


 निगोहां पुलिस प्रवर्तन दल लेसा सिस गोमती   उपखण्ड अधिकारी समेसी उपेन्द्र कुमार पटेल अवर अभियंता आशुतोष कुमार के द्वारा  सघन मॉर्निंग मास रेड चलाया गया जहां समेसी उपखण्ड के अंतर्गत  निगोहा व समेसी सबस्टेशन के अन्तर्गत कई गांवों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जहाँ प्रवर्तन दल ने 9 उपभोक्ताओं को कटिया लगाकर विद्युत चोरी  करते हुए पकड़ा। समेसी व निगोहा क्षेत्र में विद्युत चोरी की रोकथाम के लिये गुरुवार पुलिस प्रवर्तन दल  व उपखंड अधिकारी समेसी व अवर अवर अभियंता समेसी निगोहा  ने टीमो के साथ निगोहा सबस्टेशन के अंर्तगत भावाखेड़ा में सघन मॉर्निंग मास रेड अभियान चलाया जहाँ आलोक सिंह दुर्गेश सिंह गुरु प्रसाद   सन्दीप कुमार वही शेरपुर लवल में रोहित सिंह शैल सिंह इस पूरी टीम ने  समेसी सबस्टेशन के अंतर्गत जगत पुर करोरा में आजाद नीरज कुमार राजेश कुमार को कटिया लगा कर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा पकड़े गए कुल 9 उपभोक्ताओं के विरुद्ध 135 की कार्यवाही की गई।

 विद्युत वितरण खंड सेस तृतीय के अधिशासी अभियन्ता घनश्याम त्रिपाठी ने बताया कि विद्युत चोरी की रोकथाम के लिये गुरुवार  को पुलिस प्रवर्तन दल सिस गोमती के अधिकारियों व कर्मियों के साथ  समेसी उपखंड अधिकारी उपेन्द्र पटेल व जेई समेसी धर्मेंद्र व जेई निगोहा आशुतोष कुमार लेसा टीम के साथ अभियान चलाकर निगोहा के भावाखेड़ा व नगराम के जगत खेड़ा करोरा गांव में कुल 9 लोगों को कटिया से बिजली उपभोग करते पकड़ा  पकड़े गए सभी उपभोक्ताओं के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की गई है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *