मोरंग खदान में घाट संचालकों के बीच हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने पाँच को किया गिरफ्तार

मोरंग खदान में घाट संचालकों के बीच हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने पाँच को किया गिरफ्तार

crime news, apradh samachar

prakash prabhaw news

रानीपुर मोरंग खदान में घाट संचालकों के बीच हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने पाँच को किया गिरफ्तार

(कमलेन्द्र सिंह)

खागा/ फतेहपुर 

बीते शुक्रवार को धाता थाना क्षेत्र के रानीपुर आर टू व आर थ्री खनन खण्ड में रास्ते के उपजे विवाद को लेकर मारपीट व फायरिंग कर शान्ति ब्यवस्था भंग करने के मामले में धाता पुलिस ने पाँच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

मालूम हो कि थाना क्षेत्र के रानीपुर आर टू व आर थ्री खनन खण्ड संचालकों ने मोरंग निकालने के रास्ते को लेकर उपजे विवाद के चलते मारपीट व गालीगलौज के अलावा एक दूसरे पक्ष के ऊपर जमकर हवाई फायरिंग की थी। जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी।

घटना वाले दिन देर रात आर टू खनन खण्ड में काम करने वाले अरुण कुमार निवासी कमासिन ( बाँदा) ने पुलिस को दी गई तहरीर में दामपुर निवासी अवध पाठक व  तिनगी पाठक समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट कर रास्ता छतिग्रस्त करने, मशीनों को तोड़ने एवं दहशत फैलाने के लिये फायरिंग करने का आरोप लगाया था। लेकिन स्थानीय पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेकर आरोपितों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करने की बजाय आरोपित ( घाट संचालक) के प्रभाव में आकर ना सिर्फ मामले को रफा दफा करने बल्कि जबरन सुलह समझौते का दबाव भी बनाया था। जिस पर पीड़ित पक्ष ने न्याय के लिये पुलिस कप्तान प्रशांत वर्मा की चौखट में दस्तक दी थी।

एस पी के मामले पर हस्तपक्षेप व स्थानीय पुलिस को कड़ी फटकार लगाने के बाद शनिवार को पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर आरोपित पक्ष के  पाँच लोगों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकद्दमा दर्ज उनकी गिरफ्तारी के लिए मुखबिरों का जाल बिछाया था। इसी दौरान मुखबिर की दी हुई सूचना के आधार पर पुलिस ने पाँचो आरोपितों 

प्रद्युम्न नारायण पुत्र मुन्नी लाल निषाद निवासी मखौवा थाना धाता, महेंद्र गर्ग उर्फ नोखेलाल पुत्र रामरूप निवासी रानीपुर, विद्या भूषण पुत्र मुन्नी लाल निषाद मखौवा, रामदत्त पाठक उर्फ बब्बू पाठक पुत्र छोटे लाल निवासी रानीपुर व हरेकृष्ण शुक्ल पुत्र कामता प्रशाद निवासी रानीपुर को थाना क्षेत्र के ही अढ़हौली नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त की गई एक लाइसेंसी रायफल के अलावा दो अवैध तमंचे आठ अदद जिंदा कारतूस, खोखे, व एक स्कार्पियो गाड़ी भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया। मामले के बावत धाता थानाध्यक्ष ने बताया कि पाँचो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।  वहीं  दूसरे पक्ष ने पुलिस पर एकतरफा कार्यवाही का भी आरोप लगाया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *