"मार दे गोली छाती में"।
- Posted By: Alopi Shankar
- राज्य
- Updated: 29 October, 2020 19:30
- 858

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्टर - राजीव आनंद
"मार दे गोली छाती में"।
प्रयागराज। जनपद के गीतकार व गायक मंगला तिवारी ने वर्तमान समय में देशभर में महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे बलात्कार जैसे जघन्य अपराध पर गीत के माध्यम से आक्रोश व्यक्त किया है। जी हां, मंगला तिवारी ने अपनी छवि के अनुसार एक बार फिर से ज्वलंत मुद्दों पर अपनी कलम के माध्यम से तीखा प्रहार करते हुए एक नया एल्बम रिलीज किया है, जिसके बोल हैं "मार दे गोली छाती में"। बातचीत के दौरान मंगला ने कहा कि इस प्रकार के घृणित कृत्य करने वाले लोग मानसिक रूप से बीमार होते हैं, ऐसे लोगों को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं, इन्हें अपराध सिद्ध होते ही गोली मार देना चाहिए। जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों को सबक मिल सके और वे ऐसा घृणित कार्य करने से पहले सौ बार सोचें।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगला तिवारी का यह एल्बम जय गणेश म्यूजिक कंपनी द्वारा रिलीज किया गया है। गीत व स्वर खुद मंगला तिवारी के हैं। म्यूजिक डायरेक्टर श्याम कमल, प्रोडक्शन हेड अरविंद यादव, डिजिटल हेड व डायरेक्टर हिमांशु यादव हैं। इस गाने के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी बक्सर से पीआरओ जुगली कुमार, मऊ के पीआरओ बृजेश यादव, लखनऊ के अरविंद मौर्य व मुंबई के संजय यादव, गोरखपुर के अनिल कुमार, गाजीपुर के सत्येंद्र सिंह रिंकू, प्रयागराज के राजित कुमार व मुंबई के पीआरओ रामचंद्र यादव, बनारस के पिंटू दुबे ने गाने के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी ली है।
Comments