छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना हेतु बैंक खातों में आधार सीडिंग एवं मैपिंग कराये
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 29 September, 2022 21:18
- 719

प्रतापगढ
29.09.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति योजना हेतु बैंक खातों में आधार सीडिंग एवं मैपिंग करायें
प्रतापगढ़। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ज्योति त्रिवेदी ने बताया है कि निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजना एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति प्राप्त करने हेतु दिये गये बैंक खातों में आधार सीडिंग की अनिवार्यता तथा बैंक खाते में बैंक द्वारा नेशनल पेमेन्ट्स कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया (एनपीसीआई) में मैपिंग की अनिवार्यता का उल्लेख किया गया है। उन्होने बताया है कि छात्र/छात्राओं के बैंक खातों की आधार सीडिंग तथा बैंक खातों का बैंक द्वारा (एनपीसीआई) में मैपिंग भी कराया जाना नितान्त आवश्यक है जिसमें छात्रवृत्ति/शुल्कप्रतिपूर्ति भुगतान के समय ट्रांजेक्शन फेल होने की सम्भावना न रहे। उन्होने कहा कि जनपद के सभी शिक्षण संस्थान दिये गये निर्देशों का शत् प्रतिशत अनुपालन करें।
Comments