पीएम स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर निधि योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को करायें लाभान्वित--जिलाधिकारी

पीएम स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर निधि योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को करायें लाभान्वित--जिलाधिकारी

प्रतापगढ 


13.01.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



पीएम स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर निधि योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को करायें लाभान्वित-जिलाधिकारी



जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कल सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर निधि योजना के सम्बन्ध में बैठक की गयी। पीएम स्ट्रीट वेण्डर आत्म निर्भर निधि योजना के अन्तर्गत नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्र में पटरी, ठेला, खोमचा दुकानदारों को 10000 रूपये का ऋण बैंकों के माध्यम से सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जनपद में अब तक प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना के अन्तर्गत जनपद में आनलाइन कराये गये आवेदन और ऋण स्वीकृति के सम्बन्ध में नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तो बताया गया कि जनपद में अब तक पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत आनलाइन 3296 आवेदन पत्र भरे गये है जिसमें बैंकों द्वारा 1700 आवेदन पत्रों को स्वीकृत किया गया है और 1397 व्यक्तियों को बैंकों द्वारा ऋण वितरित किया गया है। अधिशासी अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि बैंकों द्वारा मनमाने तरीके से लाभार्थियों के आवेदन पत्र निरस्त किये जा रहे है जिस पर जिलाधिकारी ने एलडीएम एवं बैंक के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना गरीब के कल्याण की योजना है इसमें पूरी संवेदनशीलता के साथ पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाये, गलत तरीके से किसी भी पात्र व्यक्ति का आवेदन पत्र निरस्त न किया जाये, जिस भी व्यक्ति का आवेदन पत्र निरस्त किया जाये उसके सम्बन्ध में स्पष्ट कारण का उल्लेख किया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये। जिलाधिकारी ने पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत आनलाइन कराये गये आवेदन पत्रों के धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों व बैंक के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुये कहा कि आपस में समन्वय बनाकर दिनांक 13 जनवरी से 16 जनवरी तक विशेष अभियान चलाकर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप लोगों को पीएम स्वनिधि योजना से जोड़ा जाये और लाभान्वित किया जाये, यदि इस कार्य में किसी भी स्तर पर अधिशासी अधिकारी एवं बैंक प्रतिनिधि द्वारा लापरवाही बरती जायेगी तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *