कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन का हुआ डेमो सावधानियो पर मंथन

कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन का हुआ डेमो सावधानियो पर मंथन

प्रतापगढ 


11.01.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन का हुआ डेमो, सावधानियों पर मंथन




   प्रतापगढ जनपद के के लालगंज में कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन को लेकर स्थानीय सीएचसी मे सोमवार को कडी मशक्कत की गई। वहीं सांगीपुर सीएचसी मे भी वैक्सीन के रख-रखाव तथा लाभार्थियों के टीकाकरण का डेमो कराया गया। स्थानीय सीएचसी मे अधीक्षक डा. अरविंद गुप्ता के निर्देशन मे तीस लोगों का टीकाकरण डेमो कराया गया। स्वास्थ्य महकमे ने टीकाकरण अभियान को लेकर इमरजेंसी कक्ष तथा टीकाकरण के पूर्व निर्धारित मानक को लेकर लाभार्थियो का डेमो किया गया। अधीक्षक डा. अरविंद गुप्ता ने बताया कि टीकाकरण अभियान को लेकर डेमो की सफलता के साथ अब अभियान को व्यवहारिक क्रियान्वयन के लिए मुस्तैदी बरती जाएगी। इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी आरती द्विवेदी आदि रहे। वहीं सांगीपुर मे अधीक्षक डा. आनंद त्रिपाठी के संयोजन मे टीकाकरण अभियान का डेमो कराया गया। इसके तहत तीस का डेमो हुआ। अधीक्षक डा. आनंद ने एहतियाती उपायो पर प्रकाश डाला। इस मौके पर डा. आलोक, डा. रीतेश पाण्डेय, डा. सत्येंद्र सिंह, डा. सुधांशु शेखर द्विवेदी, आशीष पाण्डेय, अनुभव शुक्ला आदि रहे। वहीं लक्ष्मणपुर मे प्रभारी चिकित्साधिकारी रजनीश प्रियदर्शी के संयोजन मे भी तीस लोगों का वैक्सीन डेमो कराया गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *