मिशन शक्ति के तहत मानसी जायसवाल बनी एक दिन के लिए अमेठी कोतवाली प्रभारी।

मिशन शक्ति के तहत मानसी जायसवाल बनी एक दिन के लिए अमेठी कोतवाली प्रभारी।

प्रकाश प्रभाव न्यूज

संवाददाता देशराज मौर्य।


मिशन शक्ति के तहत मानसी जायसवाल बनी एक दिन के लिए अमेठी कोतवाली प्रभारी।


खबर यूपी के अमेठी से है जहां कस्बे के आरआरपीजी कॉलेज की छात्रा मानसी जायसवाल को मिशन शक्ति के अंतर्गत एक दिन का अमेठी कोतवाली का प्रभारी बनाया गया। कोतवाली का प्रभार संभालने के बाद मानसी जायसवाल ने पुलिस कर्मियों के साथ शहर का चक्रमण किया।चक्रमण के दौरान बिना मास्क लगाए हुए सड़क पर चल रहे लोगों का चालान भी कटवाया व बिना हेलमेट लगाए हुए वाहन चला रहे लोगों को आइंदा हेलमेट लगाकर वाहन चलाने का निर्देश भी दिया।

मानसी जायसवाल ने बताया कि कोतवाली मे बैठने के दौरान उनके सामने 5 प्रार्थनापत्र आए जिसे गंभीरता से समझने के बाद संबंधित पुलिस कर्मियों को उन्हे उचित न्याय दिलाने के निर्देश दिए। मानसी जायसवाल ने कहा कि पुलिस की नौकरी चुनौती भारी होती है जिसे बारीकी व गंभीरता के साथ निपटाना होता है। एक ओर जहां सम्मान मिलता है तो वहीं दूसरी ओर कई चुनौतियां भी रहती है। मानसी ने कहा कि आज कोतवाली प्रभारी के रूप में कार्य करना बहुत अच्छा लगा। आगे चलकर हम भी पुलिस ऑफिसर बनकर सेवा करना चाहते हैं।

आपको बता दें कि मानसी जायसवाल आरआरपी जी कॉलेज में बीए फाइनल ईयर की छात्रा हैं और जिला उद्योग व्यापार मंडल हरिशंकर जायसवाल की बेटी है।


*

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *