मंडलायुक्त ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान के संबंध में अधिकारियों के साथ की बैठक

मंडलायुक्त ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान के संबंध में अधिकारियों के साथ की बैठक

प्रतापगढ 



21.11.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



मण्डलायुक्त ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ की बैठक,




 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त प्रयागराज/मतदाता सूची मण्डलीय पर्यवेक्षक संजय गोयल ने कल सायंकाल अफीम कोठी के मीटिंग सभागार में जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुनील कुमार शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, समस्त ई0आर0ओ0 एवं ए0ई0आर0ओ0 के साथ बैठक की। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि विधानसभावार 7 ई0आर0ओ0 और उनके साथ 30 ए0ई0आर0ओ0 बनाये गये है। इसके अतिरिक्त कुल 280 सुपरवाइजर बनाये गये हैं। मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान 21758 फार्म पुनरीक्षण हेतु प्राप्त हुये है जिनमें से 11711 फार्म आनलाइन फीड किये जा चुके है जिस पर मण्डलायुक्त प्रयागराज ने नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिया कि जो भी आवेदन प्राप्त हुये है उन्हें तुरन्त प्रत्येक दशा में 21 नवम्बर तक आनलाइन फीड कर निस्तारण किया जाये और सभी बीएलओ आयोग द्वारा विकसित गरूण एप अपने मोबाइल में लोड करें और गरूण एप पर ही आनलाइन फार्मो का निस्तारण सुनिश्चित करें तथा मतदाता स्थलों का लैंगीट्यूड और लैटीट्यूड निर्धारित एप पर ही मतदाता स्थल की फोटो अपलोड करें। इसके लिये आवश्यक है कि सभी बीएलओ पर्याप्त रूप से दक्ष हो तथा उनकी सघन मानीटरिंग की जाये। उन्होने कहा कि यदि एक ही परिवार के अलग-अलग बूथ है तो उनका फार्म-8ए भरवाया जाये जिससे परिवार के सभी सदस्यों को मतदान हेतु एक ही मतदान केन्द्र पर जाना पड़़े, इस कार्य से वोटिंग प्रतिशत में भी सुधार होगा। बी0एल0ओ0 मतदाता सूची का भलि भांति जांच कर लें तथा यह सुनिश्चित करें कि परिवार के सभी सदस्यों को मतदान हेतु एक ही मतदान केन्द्र पर जाना पड़े। 

बैठक में ईआरओ0 रानीगंज ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पास सक्षम मोबाइल न होने से इस एप पर लोड होने में समस्या आ रही है जिस पर मण्डलायुक्त ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि ऐसे बीएलओ को या तो बदल दिया जाये या उन्हें पर्याप्त रूप से तकनीकी जानकारी का पुनः प्रशिक्षण दिया जाये। इसके अतिरिक्त मण्डलायुक्त ने ईपिक रेशियों, जेन्डर रेशियों की भी विधानसभावार समीक्षा की। कुण्डा, बाबागंज एवं प्रतापगढ़ विधानसभाओं में जेण्डर रेशियों आयोग के मानक के अनुरूप न होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिया कि आयोग के निर्देशों के अनुरूप 18 वर्ष से अधिक महिला मतदाताओं को प्रोत्साहित कर उन्हें मतदाता सूची में पंजीकरण कराया जाये। इसके साथ ही सभी एईआरओ अपने क्षेत्र के बूथों का सघन भ्रमण करें और सुपरवाइजरों की बैठक कर बीएलओ द्वारा फील्ड में किये जा रहे कार्यो पर नजर रखें। उन्होने अभी तक लक्ष्य के अनुरूप मतदाता पुनरीक्षण फार्म न भरे जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की और जिलाधिकारी से अपेक्षा करते हुये कहा कि विधानसभावार बीएलओ, सुपरवाइजर, एईआरओ द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करें और मतदाता सूची पुनरीक्षण में मानक के अनुरूप कार्य न करने वाले निष्क्रिय अधिकारी/कर्मचारी पर कार्यवाही की जाये। उन्होने सभी ईआरओ को निर्देश दिया कि बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यो की क्रास चेकिंग भी की जाये ताकि सही स्थिति से अवगत हुआ जा सके। मण्डलायुक्त ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की 02 तिथियां बीत चुकी है अभी तक प्रगति सन्तोषजनक नही है, दिनांक 21 नवम्बर एवं 27 नवम्बर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की दिवस की पूर्ण तैयारी कर नये मतदाताओं को विशेष रूप से चिन्हित कर उनका रजिस्ट्रेशन कराया जाये। उन्होने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का मूल उद्देश्य 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाताओं को पंजीकरण करना है इसके लिये स्वीप का प्रभावी अभियान चलाया जाये तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से घर-घर सर्वे कराकर छूटे हुये मतदाताओ ंका पंजीकरण कराया जाये। मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य निर्वाचन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है इस कार्य में लापरवाही बर्दास्त नही होगी तथा निष्क्रिय एवं लापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध आयोग को कार्यवाही हेतु सूचित किया जाये। उन्होने निर्देशित किया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण की सूचना ईआरओ अपने सूचना पट्ट पर प्रदर्शित करें तथा यह सुनिश्चित करें कि बीएलओ के पास नई मदताता सूची उपलब्ध रहे। उन्होने सभी ईआरओ को निर्देश दिया कि मतदाता सूची में किये जा रहे परिवर्तन की जानकारी सम्बन्धित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी उपलब्ध करायी जाये।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *