स्मार्ट इलेक्ट्रिक सिटी सिस्टम से आच्छादित हो रही है ग्राम पंचायत मनगढ़
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 January, 2021 09:30
- 674

प्रतापगढ
26.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
स्मार्ट इलेक्ट्रिक सिटी सिस्टम से आच्छादित हो रही है ग्राम पंचायत मनगढ़
प्रतापगढ जनपद के बाबागंज विकास खंड की ग्राम पंचायत मनगढ़ सड़क नाली, खड़ंजा, इंटरलॉकिंग के विकास के बारे में तो जानी ही जाती है, किंतु इन दिनों रोहित सिंह के प्रयास से गांव में स्मार्ट इलेक्ट्रिक सिटी सिस्टम लागू हो रहा है, जिसके लागू होने से खुले तारों का मकड़जाल पूरी तरह से समाप्त हो रहा है। और 5 कोर की स्मार्ट केबल पूरे गांव में बिछाई जा रही है। जिससे हर मजरे में अलग-अलग क्षमता के अलग-अलग ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं, तथा कुछ ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि भी की जा रही है। बता दें कि 2015 तक जिस ग्राम सभा मनगढ़ में कुल छः ट्रांसफार्मरों से पूरी ग्राम पंचायत की विद्युत आपूर्ति होती थी, उसी ग्राम पंचायत मनगढ़ में अब हर मजरे को जोड़ा जाए तो इस समय लगभग 28 ट्रांसफार्मर और स्मार्ट केबिल पूरे गांव में रन कर रही है। स्मार्ट इलेक्ट्रिक सिटी सिस्टम की व्यवस्था देख रहे मीडिया प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि भविष्य में इन्हीं स्मार्ट केबल पर एक तार स्ट्रीट लाइट का होता है, जिनसे बहुत जल्दी हर बस्ती के हर विद्युत पोल पर स्मार्ट एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी, जिनका कंट्रोल एक जगह से होगा वहीं से इनको शाम को आन और सुबह आफ किया जा सकेगा। जिनसे हमारी ग्राम पंचायत नगर पंचायत की तरह दिखाई देगी।
Comments