मांधाता पुलिस नहीं दर्ज कर रही है हत्या का मुकदमा
प्रतापगढ
10.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मान्धाता पुलिस नहीं दर्ज कर रही है हत्या का मुकदमा
प्रतापगढ जनपद के मान्धाता पुलिस की बड़ी लापरवाही आयी सामने,विवाहिता की हत्या के दिन बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा,भाई सुरेश कुमार ने अपने बहनोई रामकृपाल सरोज पर लगाया अपनी बहन का हत्या का आरोप,पीड़ित भाई ने दी मांधाता थाने पर तहरीर,नहीं दर्ज हुआ मुकदमा,उल्टा पीड़ित पर ही मांधाता थानाध्यक्ष समझौता कराने के लिए बना रहे दबाव,हत्या को दुर्घटना बनाने की कोशिश में लगे हैं थानाध्यक्ष,आरोपी बहनोई को बचाने में लगे है पुलिस वाले,नहीं दर्ज कर रहे मुकदमा,पीड़ित ने अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी से लगाई न्याय की गुहार,अपर पुलिस अधीक्षक ने दिए, सीओ रानीगंज को जांच के आदेश। मांधाता थाने के ग्राम बीरमपुर का मामला।

Comments