मंडलायुक्त प्रयागराज ने बैठक के माध्यम से अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

मंडलायुक्त प्रयागराज ने बैठक के माध्यम से अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

प्रतापगढ 


18.03.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



मण्डलायुक्त प्रयागराज ने बैठक के माध्यम से अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश,


 मण्डलायुक्त प्रयागराज संजय गोयल की अध्यक्षता में आज अफीम कोठी के सभागार में प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दिनांक 19 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य सहित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुये कहा कि दिनांक 19 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे से जनपद मुख्यालय के हादीहाल (तुलसीसदन) में प्रदेश सरकार के सफलता पूर्वक 04 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाये। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी विभाग अपनी-अपनी सहभागिता शत प्रतिशत सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं से कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित न रहें, साथ ही साथ मिशन शक्ति योजना के अन्तर्गत जनपद में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को चिन्हित कर सम्मानित किया जाये। उन्होने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें, जनपद स्तर पर प्रदेश सरकार के 04 वर्ष की उपलब्धि की विकास पुस्तिका के विमोचन के साथ विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी, विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों, यथा-वृद्धावस्था/निराश्रित महिला पेंशन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, ऋण/टूलकिट योजना आदि में धनराशि अथवा प्रमाण पत्र जैसे गोल्डेन कार्ड तथा दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, उपकरण आदि का वितरण किया जाये। उन्होने कहा कि लाभार्थीपरक योजना में पूरी पारदर्शिता बरती जाये इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। मण्डलायुक्त ने कहा कि 20 मार्च 2021 को सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं का आयोजन किया जायेगा, आयोजन में मुख्यमंत्री पर्यटन सम्वर्धन योजना के कार्यो तथा विधानसभा क्षेत्र में कराये गये व प्रस्तावित कार्यो का शिलान्यास/लोकार्पण किया जायेगा। उन्होने कहा कि दिनांक 21 मार्च को समस्त विकास खण्डों में मिशन कल्याण के अन्तर्गत किसान के हित में एवं उनकी आय में वृद्धि हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के कार्यक्रमों व किसान कल्याण मेलों का आयोजन जिनमें किसान उत्पादक संगठनों व प्रगतिशील किसानों की सहभागिता सुनिश्चित कराये। उन्होने कहा कि मिशन व्यापारी कल्याण के रूप में नगरपालिका/नगर पंचायतों में व्यापारियों व लघु उद्यमियों के लिये चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्टअप योजना, ओडीओपी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आदि के लाभार्थियों को टूलकिट एवं ऋण वितरित करने के साथ ही सम्मानित भी किया जाये। उन्होने कहा कि आयोजित सम्मेलनों प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों रेहड़ी, पटरी व ठेला व्यापारियों को सम्मिलित कर उन्हें लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करेंगें। मण्डलायुक्त ने कहा कि दिनांक 22 मार्च को मिशन शक्ति के अन्तर्गत प्रत्येक विधानसभा स्तर पर महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, सेल्फ डिफेन्स व एन्टीरोमियों स्कवॉड आदि से सम्बन्धित सम्मेलनों का आयोजन किया जाये। सम्मेलन मे ंराष्ट्रीय आजीविका मिशन के लाभार्थियों, महिला स्वयं सहायता समूहों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, बीसी सखी, विभिन्न योजनाओं में ऋण वितरण, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री विवाह योजना में लाभार्थियों को लाभान्वित कराया जाये। आशा बहुओं, महिला शिक्षकों व महिला अधिकारियों व कर्मचारियों को जोड़ा जाये तथा महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रारम्भिक परीक्षण हेतु स्टॉल विशेष रूप लगाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री पोषण मिशन के अन्तर्गत कुपोषित व अति कपोषित बच्चों का चिन्हीकरण कर उन्हें लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि दिनांक 23 मार्च को मिशन रोजगार के अन्तर्गत जिला पंचायतों के प्रत्येक वार्ड में युवाओं के कल्याणार्थ यथा कौशल विकास हेतु उद्यमों को स्थापित करने हेतु एवं उनकी क्षमता वृद्धि हेतु चलाई जा रही योजनाओं जैसे-प्रधानमंत्री स्टार्टअप योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योनजा, मुख्यमंत्री अप्रैन्टिसशिप योजना आदि के लाभार्थियों को लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि इन सम्मेलनों में युवक मंगल दलों, महिला मंगल दलों तथा ऐसे अन्य संगठनों द्वारा भी प्रतिभाग सुनिश्चित कराया जाये। उन्होने कहा कि दिनांक 24 मार्च को मिशन श्रमिक कल्याण के अन्तर्गत श्रमिकों के कल्याणार्थ व उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने हेतु चलाई जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में जनपद के सभी विकास खण्डों में रोजगार मेले का आयोजन तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *