समाज की दिशा निर्धारित करने में धर्मगुरुओं का महत्वपूर्ण योगदान-मण्डलायुक्त

Prakash Prabhaw News
प्रयागराज
भूपेंद्र पांडेय, ब्यूरो प्रयागराज
समाज की दिशा निर्धारित करने में धर्मगुरुओं का महत्वपूर्ण योगदान-मण्डलायुक्त
07 जून, 2020 प्रयागराज।
मंडलायुक्त प्रयागराज मंडल आर रमेश कुमार, पुलिस महानिरीक्षक के0पी0 सिंह, जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज तथा अन्य संबंधित अधिकारियों ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर कल दिनांक 8 जून, 2020 से धर्मालयों को खोले जाने तथा वहां आने वाले श्रद्धालुओं के दृष्टिगत की जाने वाली व्यवस्थाओं पर गहन चर्चा की।
इसके लिए सभी धर्म गुरुओं से अपील की गई कि वह अपने धर्मालयों में आने वाले श्रद्धालुओं से सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का समुचित रूप से पालन कराएं और इस महामारी से सभी के बचाव हेतु जागरुकता का प्रसार भी करें।
सभी धर्म गुरुओं को बताया गया की सामूहिक रूप से बैठकर धार्मिक गतिविधियों का संचालन ना किया जाए। एक ही मैड/चटाई के प्रयोग से बचा जाए प्रसाद वितरण व पवित्र जल का छिड़काव ना किया जाए तथा किसी भी ऐसी परंपरा का पालन करने से बचा जाए जिसमें स्पर्श की संभावना हो। धर्मालयों के प्रबंधन द्वारा निश्चित समय अंतराल पर फर्श, दीवारों आदि को विसंक्रमित कराया जाए इसके लिए 1 प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइड का प्रयोग उचित होगा।
प्रवेश के समय लोगों के लिए सैनिटाइजर या हाथ धुलने की व्यवस्था कराई जाए। धर्मालयों में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, बैनर पोस्टर, फ्लेक्स, स्टैंडी आदि के द्वारा कोविड-19 से बचाव, बरती जाने वाली सावधानियों का प्रसार किया जाए। इसके साथ ही मास्क आदि का समुचित निस्तारण कराया जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिन स्थानों पर अधिक लोगों के आने की संभावना है वहां आवश्यकता पड़ने पर पुलिस फोर्स द्वारा लोगों को व्यवस्थित करने में सहयोग किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि धर्मालयों को खोले जाने का प्रथम दिन चुनौतीपूर्ण होगा इसके लिए सभी धर्माचार्य आवश्यक व्यवस्थाएं करते हुए सभी को इस महामारी के संक्रमण से बचने व बचाने हेतु जागरूक करें।
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि आप सभी से संवाद स्थापित करने का उद्देश्य यही है कि कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से आप सभी को अवगत कराया जाए, जिससे आप द्वारा गंभीरता के साथ अनुपालन करने हेतु सभी को प्रेरित किया जा सके। मंडलायुक्त ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के कुशल निर्देशन में सभी अधिकारियों द्वारा किए गए सराहनीय प्रयासों और आप सभी के सहयोग से प्रयागराज में स्थिति नियंत्रण में है इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं किंतु अभी हमें और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है।
धर्मगुरु सिर्फ धर्मगुरु ही नहीं होते बल्कि वह सोशल डॉक्टर भी होते हैं अतः समाज की दिशा निर्धारित करने में आप सभी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इस महामारी से डरने की नहीं बल्कि सावधान रहने की जरूरत है। इसके प्रति सजग रहते हुए समाज को जागरूक करते हुए तथा सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हम इस महामारी पर विजय पाएंगे।
Comments