मानक विहीन शौचालय निर्माण कार्य पर ग्रामीणों ने जताया विरोध

मानक विहीन शौचालय निर्माण कार्य पर ग्रामीणों ने जताया विरोध

मानक विहीन शौचालय निर्माण कार्य तालाब के किनारे 5 फिट नीचा बन रहा। पंचायत भवन पर  ग्रामीणों ने जताया विरोध।


महमूदाबाद , सीतापुर।

जनपद सीतापुर की तहसील व ब्लॉक महमूदाबाद के भौरी गांव में ग्रामीणों ने बताया कि भौरी गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमे मानक विहीन पीला ईटा व अन्य सामग्री का प्रयोग करके बनाया जा रहा है। 

मानक विहीन शौचालय निर्माण कार्य कोई भी अधिकारी देखने वाला नही ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान के द्वारा जो भी काम कराए जाते है सभी मानक विहीन रहते है दबंग प्रधान पति अपने को सचिवालय में होने को भरकर लोगों को डराता धमकाता है । 

वही पर मौजूद ग्रामीण शाबिर ने बताया कि जो शौचालय निर्माण कार्य चल रहा है । इसमें पीला ईटा व अत्यधिक बालू की मात्रा को मिलाकर मैटेरियल से बनाया जा रहा है। 

देशराज ने बताया कि मानक विहीन शौचालय में मटेरियल सहित सरिया की मात्रा भी कम इस्तेमाल की जा रही हैं। और शौचालय को तालाब के किनारे बनाया जा रहा है। जिससे बारिश के मौसम में शौचालय के पास पानी भर जायेगा।तो ग्रामीण शौच के लिए कैसे जायेंगे।

वही पर तालाब स्थित है रोड से लगभग 5 फिट गहराई में पंचायत भवन का भी होने जा रहा निर्माण नींव की प्रक्रिया शुरू होगयी है वही शौचालय गहराई में बन चुका है जिसका आधा काम बाकी जो मानक विहीन बनाया जा रहा इसमें प्रधान ठेकेदार के द्वारा काम कराया रहे गांव के बाहर के मजदूरों को लगाया गया भौरीं गांव में मनरेगा लेबरों को काम नही दिया जा रहा  प्रधान के द्वारा उसकी देख रेख भी नही कर रहा जिम्मेदार अधिकारी भी नही दे रहे ध्यान ।

इससे आम जनमानस को बारिश के समय तालाब भर जाने पर यह शौचालय और पंचायत भवन दोनों में ही पानी भर जाएगा जिसका कोई भी ग्रामीण लाभ नही उठा पाएंगे । ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री , प्रधान मंत्री को पत्र के माध्यम से कार्यवाही के लिए सूचना दी है ।


रिपोर्ट ब्यूरोचीफ मनोज कुमार सीतापुर।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *