मानक अनुरूप ग्रामीणों को खाद्यान्न नही दे रहा कोटेदार

मानक अनुरूप ग्रामीणों को खाद्यान्न नही दे रहा कोटेदार

Prakash Prabhaw News

मानक अनुरूप ग्रामीणों को खाद्यान्न नही दे रहा कोटेदार

17 मई 2020


प्रकाश प्रभाव न्यूज से विशाल अवस्थी बहराइच की रिपोर्ट


शिकायत पर नहीं हो रही कार्रवाई


विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम चाकूजोत का मामला


 बहराइच। सरकार के निर्देशों के बावजूद भी कोटेदार सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। मानक के अनुरूप कार्डधारकों को खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है। पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को पांच किलो प्रति यूनिट की जगह चार किलो खाद्यान्न व अन्त्योदय कार्डधारकों को 35 किलो की जगह 25 से 30 किलो खाद्यान्न दिया जा रहा है। शहरांें में कुछ स्थिति सही है पर ग्रामीण क्षेत्रों की हालत बद से बदत्तर है। ताजा मामला विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम चाकूजोत का है। जहां ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार द्वारा मानक के अनुरूप खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है। प्रत्येक माह राशन की कटौती की जाती है। पात्र गृहस्थी वालों को 05 की जगह 04 किलो प्रति यूनिट व अंत्योदय कार्डधारकों को 35 की जगह 10 से 15 किलो खाद्यान्न दिया जा रहा है। ग्रामीण पुष्पेन्द्र यादव, भुनेश्वर प्रताप सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि कई बार जिला पूर्ति अधिकारी से कोटेदार की शिकायत की गई पर अधिकारियों द्वारा कोटेदार के प़क्ष में रिपोर्ट  प्रेषित कर दी जाती है। यहां तक कि पूूर्ति निरीक्षक भी बगैर ग्रामीणों के बयान लिए कोटेदार से मिलकर उसके पक्ष में आख्या दे देते है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि दो हजार आबादी वाले गांव में 386 कार्डधारक है। जिसमें से मात्र 70 से 80 लोगों को खाद्यान्न दिया जाता है। ग्रामीणों ने मामले में जिलाधिकारी से मांग की है कि किसी ईमानदारी अधिकारी से जांच कराकर कोटेदार को बर्खास्त किया जाये तथा किसी अन्य को कोटेदार नियुक्त किया जाये। ताकि शासन के मानकों के तहत  ग्रामीणों को खाद्यान्न मिल सके।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *