मण्डल में अब तक 429 कोरोना पाजिटिव मरीज ठीक हुए-आयुक्त महेंद्र कुमार
PRAKASH PRABHAW NEWS
मण्डल में अब तक 429 कोरोना पाजिटिव मरीज ठीक हुए-आयुक्त महेंद्र कुमार
देवीपाटन मण्डल महेन्द्र कुमार ने बताया है कि मण्डल में आज तक 429 कोरोना पाॅजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के दृष्टिगत मण्डल के जनपदों में लक्षणों के आधार पर सैम्पलिंग का कार्य लगातार किया जा रहा है। मण्डल के जनपदों से 12 जुलाई 2020 को कोविड-19 टेस्टिंग के लिए संबद्ध प्रयोगशाला को कुल 1252 सैंपल भेजे गए, जिसमें जनपद गोंडा से 359, जनपद बलरामपुर से 372, बहराइच से 269 तथा श्रावस्ती से 252 सैंपल भेजे गए हैं।
आयुक्त ने बताया कि मण्डल में कुल 579 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए हैं। जिसमें जनपद गोंडा में 212, बलरामपुर में 114, बहराइच में 166 तथा श्रावस्ती में 87 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए हैं। मंडल में जनपद गोंडा के 03, बलरामपुर के 03, श्रावस्ती के 02 तथा बहराइच के 01, कुल 09 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।
जनपद गोंडा में 03 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु के अतिरिक्त जनपद का एक निवासी संक्रमित व्यक्ति लखनऊ में भर्ती हुआ तथा लखनऊ में ही उसकी टेस्टिंग हुई और लखनऊ में ही उसकी मृत्यु हुई। शेष 570 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 429 मरीजों को ठीक होने के बाद उनके घरों को भेजा जा चुका है। ठीक होने वाले मरीजों में जनपद गोंडा के 154, बलरामपुर के 79, बहराइच के 126 तथा श्रावस्ती के 70 मरीज शामिल हैं।
आयुक्त ने बताया कि वर्तमान में देवीपाटन मण्डल में अब 141 मरीज अभी ठीक होने शेष हैं, जिसमें जनपद गोंडा के 55, बलरामपुर के 32, बहराइच के 39 तथा श्रावस्ती के 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होने शेष हैं।
Comments