नेपालगंज से सल्यान जा रही यात्रियों से भरी मिनी बस ट्रक से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त 12 की मौत 22 घायल

prakash prabhaw news
नेपालगंज से सल्यान जा रही यात्रियों से भरी मिनी बस ट्रक से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त 12 की मौत 22 घायल
रुपईडीहा बहराइच
नेपालगंज से सल्यान जा रही यात्रियों से भरी मिनी बस राष्ट्रीय राज मार्ग पर खड़े ट्रक से टकरा कर दुघर्टना ग्रस्त हो गई।जिसमें घटना स्थल पर ही 11 यात्रियों की मौत हो गईं है।दुर्घटना में 22 यात्री घायल हो गए।घायलों को नेपालगंज के भेरी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जहाँ सुबह एक और यात्री की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।
बाँके के मुख्य जिला अधिकारी राम बहादुर कुरुमवांग ने बताया कि नेपालगंज के जमुनहा से सल्यान जा रही मिनी बस में दांग,सल्यान व रुकुम ज़िलों के 33 यात्री सवार थे।मृतकों की पहचान की जा रही है।
घायलों का इलाज नेपालगंज स्थिति भेरी अस्पताल में चल रहा है। इनमें से तीन की हालत गंभीर है।यह जानकारी भेरी अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ प्रकाश थापा ने दी है।
कोरोना महामारी के कारण भारत के विभिन्न शहरों में काम करने वाले श्रमिक भारी संख्या में लौट रहे हैं।जिनको रुपईडीहा स्थित उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के बस अड्डे पर उतार कर यहां से नेपाल के विभिन्न ज़िलों तक सीधी बस सेवा देकर पहुंचाया जा रहा है।
Comments