मलवां पुलिस ने खेत से बरामद किया लापता अधेड़ का शव

मलवां पुलिस ने खेत से बरामद किया लापता अधेड़ का शव

crime news, apradh samachar

पी पी एन न्यूज़

(कमलेन्द्र सिंह)

फतेहपुर

मलवां पुलिस ने खेत से बरामद किया लापता अधेड़ का शव


मलवां पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर बुधवार देर रात थाना क्षेत्र के ओथरा गाँव गाँव मोड़ के पास स्थित एक खेत से लगभग 50 वर्षीय अधेड़ का हत्यायुक्त शव बरामद किया है। जिसकी शिनाख्त स्वजनों ने पड़ोसी गाँव हरसिंहपुर गाँव निवासी पप्पू पुत्र बेला 50 वर्षीय के रूप में की है।जो की बीते दो दिन पूर्व से रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया था।

मलवां थाना क्षेत्र के ओथरा गाँव के ग्रामीणों ने बुधवार देर शाम गाँव के मोड़ के पास स्थित खेत मे एक लगभग 50 वर्षीय अधेड़ का औंधे मुँह हत्या युक्त शव पड़े देखा। जिसकी खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई। जिससे क्षेत्र में सनसनी मच गई। घटना स्थल पर आसपास के ग्रामीणों का मजमा लग गया। जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पहुँची पुलिस ने आस पास मौजूद ग्रामीणों से शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया। इसी दौरान घटना स्थल पर मौजूद बेनी हरसिंहपुर गाँव के ग्रामीणों ने म्रतक की शिनाख्त अपने गाँव निवासी पप्पू पुत्र बेला 50 वर्षीय के रूप में की। जो की बीते दो दिन पूर्व घर से रहस्मयी ढंग से अचानक लापता हो गया था।

पुलिस ने म्रतक के स्वजनों को सूचित करते हुए उनके पहुँचने पर म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस ने घटना को महज असमायिक म्रत्यु करार दिया है। जबकी स्वजनों ने अज्ञात हत्यारों द्वारा म्रतक की गला घोंटकर हत्या करने की आशंका जाहिर की है। आकस्मिक घटित घटना की खबर पाते ही म्रतक के स्वजनों में कोहराम मच गया।

मामले के बावत मलवां थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जाँच की जा रही है। स्वजनों की ओर से किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *