मिलीभगत से नगर पालिका परिषद का पैसा हो रहा है गबन
- Posted By: Anil Kumar
- राज्य
- Updated: 13 July, 2020 21:09
- 957

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी। 13/7/2020
रिपोर्ट , अवनीश शर्मा ब्लॉक रिपोर्टर
भरवारी नगर पालिका परिषद चला विनाश की ओर
मिलीभगत से नगर पालिका परिषद का पैसा हो रहा है गबन
कौशाम्बी।जनपद के अंतर्गत पड़ने वाला भरवारी नगर पालिका परिषद है जहाँ पर दो साल पहले 29 गाँव को नगर पालिका से जोड़ा गया था जिसके अंतर्गत वार्ड नंबर 12 कृष्णा नगर (दरवेशपुर ) पड़ता है जहाँ पर नगर पालिका की तरफ से किये गए सभी वादे झूठे निकले क्योकि नगर पालिका होने से पहले लोगो से वादा किया गया था कि गांव में पानी टंकी बनेगी और हर घर तक पानी पहुँचेगा और 20 घण्टे लाइट मिलेगी और लाइट जाने मे जनरेटर से लाइट मिलेगी पर सभी वादे खोखले साबित हुए पर कुछ कार्य किये गए जैसे हर खंभे में एलइडी बल्फ़ लगाए गए पर कुछ खम्भो में बल्ब का सुरक्षा कवच तो है पर उसमें बल्फ़ नही और कहि रोड बनी तो चलने लायक ही नही और लोगो ने कहा कि गांव से भी बेकार साबित हुआ नगर पालिका और दरवेशपुर में कूड़े का लगा है अम्बार और मैं बता दु की तालाब में हजारो की तादात में प्लास्टिक की सामग्री तैर रही हैं पर नगर पालिका की तरफ से कोई समाधान नही हुआ और नगर पालिका परिषद भरवारी के कार्य को लेकर जनता काफी आक्रोश है
Comments