मुख्यमंत्री की गोसेवा पर अधिकारी फेर रहे पानी-मैथिल

मुख्यमंत्री की गोसेवा पर अधिकारी फेर रहे पानी-मैथिल

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

मुख्यमंत्री की गोसेवा पर अधिकारी फेर रहे पानी-मैथिल

शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह

प्रदेश संगठन मंत्री ने प्रदेश में गोवंश की दुर्दशा पर चिंता जताते हुए इसके लिए सीधे तौर पर स्थानीय अधिकारियों को ठहराया जिम्मेदार।

राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ यसवंत कुमार मैथिल अपने आवास पर प्रेस वार्ता करते हुए अपना दर्द बयां किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सच्चे गोसेवक हैं और उन्होंने गोवंश के हितार्थ कई योजनाएं प्रदेश में लागू की हैं।परन्तु इसके बावजूद स्थानीय अधिकारी पूर्व की सरकारों वाली अपनी मानसिकता से बाहर आने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है और इसी का परिणाम है कि गौशालाएं केवल एक सुनहरा ख्वाब बनकर रह गई हैं।गोशाला में जो बताया और दिखाया जाता है सच्चाई बिल्कुल उनके उलट है।

गौशालाओं के अंदर गोवंश को खाने को सिर्फ एक टाइम सूखा भूसा दिया जा रहा है तो वहीं पानी पिलाने के लिए भी कर्मचारी गौशाला में तैनात नहीं है।इन हालातों के चलते गौशालाओं में बीमार होकर गोवंश लगातार दम तोड़ रहा है।खेतों में लगे हुए आरी ब्लेड तार से कटकर हजारों गोवंश अभी तक काल के गाल में समा चुका है।

तो वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर दुर्घटना का कारण बन रहा गोवंश जहां खुद को नुकसान पहुंचा रहा है तो वहीं आम जनमानस को भी दुर्घटनाग्रस्त अनजाने में कर देता है।

इस पूरे दृश्य को देखकर आम जनमानस इसे भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री की असफलता मानते हुए उन्हीं गोवंश की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है।

श्री मैथिली ने कहा की जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर लापरवाह अधिकारियों की एक सूची उन्हें सौंपेंगे और सभी पर कड़ी कार्यवाही की मांग करेंगे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *