मुख्यालय में में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संकमण, बढ़ी चिंता

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 03/07/20
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
मुख्यालय में में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संकमण, बढ़ी चिंता
कौशाम्बी। जिले में खासतौर से मंझनपुर कस्बे में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। 24 घंटे के भीतर तहसीलदार की पत्नी समेत नौ लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है। इनमें से अकेले जिला मुख्यालय के दो मोहल्ले के लोग शामिल हैं। जबकि एक युवक सराय अकिल इलाके है। सभी को इलाज के लिए मंझनपुर स्थित एल-1 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जनपद में संक्रमितों की संख्या 103 पहुंच गई है। इसे लेकर लोगों में दहशत है। संदिग्धों की जांच का दायरा बढ़ने के साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या में तेजी के साथ इजाफा हो रहा है। रोजाना केस सामने आ रहे हैं।
बुधवार की रात से लेकर शुक्रवार की शाम तक जिले के 9 लोग अंक मिले हैं।सीएमओ डॉ पीएन चतुर्वेदी ने बताया कि इनमें से एक संक्रमित गैर जनपद में तैनात तहसीलदार की पत्नी है।मंझनपुर कस्बा निवासी नायाब तहसीलदार का भतीजा भी चार दिन पहले संक्रमित मिल चुका है। इसके अलावा कस्बे के दो मोहल्ले में रहने वाले सात अन्य युवको में भीकोरोना वायरस के संक्रमण पुष्टि हुई है। इनके साथ ही सराय अकिल कस्बे में रहने वाले एक प्रवासी भी संक्रमित मिला है।
यह युवक 15 दिन पहले ही गुड़गांव से घर आया था। 28 जून को इसका स्वाब सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। गुरुवार को रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी संक्रमितों को एम्बुलेंस की मदद से मंझनपुर स्थित एल-1अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
Comments