मुख्य सचिव व जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन गौशाला का किया औचक निरीक्षण
- Posted By: Anil Kumar
- राज्य
- Updated: 13 July, 2020 08:50
- 963

प्रकाश प्रभाव कौशाम्बी
मुख्य सचिव व जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन गौशाला का किया औचक निरीक्षण
गौसंरक्षण केंद्रों में अभियान चलाकर गौवंशो का कराये टीकाकरण - प्रमुख सचिव
रिपोर्ट- अवनीश शर्मा ब्लॉक रिपोर्टर
कौशाम्बी। नगर पालिका परिषद भरवारी अंतर्गत पल्हाना स्थित निर्माणाधीन कान्हा गौशाला का प्रमुख सचिव भुवनेश्वर प्रसाद व जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पल्हाना गौशाला में बने रहे नये टीन शेड व चरही को देखा। मानक के अनुसार बने रहे टीन शेड को देखकर संतुष्ट नजर आये। वही गौशाला में गायों को पीने के लिए पानी की भी व्यवस्था देखी गई। गौशाला में पल रही गायों के बारे में भी जानकारी ली गई। मुख्य सचिव ने गौशाला के कर्मचारियों से कहा की अब आपके पास और भी गायों को रखने के लिए पर्याप्त जगह हो गई है। आप लोग अपने आस पास जो भी छुट्टे मवेशी घूम रहे हो उन्हें गौशालाओं में रखवाने का काम कीजिए।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ इन्द्रशेन सिंह, इओ गिरीश चन्द्र, हल्का लेखपाल लोकनाथ पाण्डेय आदि सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे है।
Comments