मुख्य मन्त्री के आह्वाहन पर एम आर शेखानी इन्टर कालेज में वृहद पौधा रोपड़ कार्यक्रम*

मुख्य मन्त्री के आह्वाहन पर एम आर शेखानी इन्टर कालेज में वृहद पौधा रोपड़ कार्यक्रम*

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

रिपोर्टर :ज़मन अब्बास

दिनांक :10/07/2021

*मुख्य मन्त्री के आह्वाहन पर एम आर शेखानी इन्टर कालेज में वृहद पौधा रोपड़ कार्यक्रम*

*वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ- सादिक* 

प्रयागराज। लगातार वृक्षो की कटाई से जलवायू परिर्वतन के  कारण लगातार आक्सीजन की कमी होती जा रही पर्यावरण संतुलन के लिए एम आर शेरवानी इन्टर कालेज में पौधा रोपड़ की शुरूआत हुई कालेज के प्रबन्धक सादिक हुसैन सिद्दीकी ने बताया 500 पौधा रोपड़ का लक्ष्य के अन्तर्गत आज 100 पौधे लगाये गये,1945 से स्थापित शेरवानी कालेज ने शिक्षा जगत में सराहनीय योगदान दिया है। विशिष्ठ अतिथि सिविल डिफेन्स के चीफ वार्डन अनिल कुमार डिप्टी कन्ट्रोलर ओंकार शर्मा स्टाफ आफिसर रवि शंकर द्विवेदी ने पौधा रोपड़ किया। कालेज के प्रीन्सपल मो याकूब ने बताया कोरोना काल में आन लाईन क्लास चल रही पर्यावरण संरक्षण वृक्षारोपड़ अभियान में कालेज के बच्चो को पौधा रोपड़ के लिए प्रेरित किया जा रहा। सैयद जफर सुबहान बी के मिश्रा साकिब जमील ई अहमद अली के साथ कालेज के प्रवक्ता, अध्यापक एवं कर्मचारियो ने पौधा रोपड़ किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *