यूटयूब से ज्ञान लेकर बना मुख्तार अंसारी का गुर्गा, हुआ हलाल

यूटयूब से ज्ञान लेकर बना मुख्तार अंसारी का गुर्गा,  हुआ हलाल

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

रायबरेली

यूटयूब से ज्ञान लेकर बना मुख्तार अंसारी का गुर्गा,  हुआ हलाल 

रायबरेली में यूटयूब से ज्ञान लेकर एक युवक मुख्तार अंसारी का गुर्गा बन गया,सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल करते हुए इस युवक ने शहर के व्यापारी से व्हाट्सएप के ज़रिए 2 लाख की रंगदारी मांग की, रंगदारी न देने पर बेटे की हत्या करने की धमकी भी व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर दे डाली। 

पुलिस की गिरफ्त में नज़र आ रहा यह शख्स कोतवाली थाना इलाके के ज़फर नगर का रहने वाला रत्नेश सोनकर है।कोरोना काल में काम छूटा तो पैसों के लिए इसने अपराध का रास्ता इख्तियार किया।इसने शहर के प्रसिद्ध व्यापारी के व्हाट्सऐप नंबर पर मैसेज कर 2 लाख रुपये की रंगदारी मांग ली। इसने मैसेज के ज़रिए यह भी कहा कि पैसे नही मिले तो उसके बेटे की हत्या कर दी जाएगी।

इस अपराध के पीछे का चिंताजनक पहलू यह कि युवक को आइडिया आया यूट्यूब देख कर यूट्यूब से आइडिया लेकर रत्नेश सोनकर नाम का मुख्तार अंसारी का गुर्गा बन गया। व्यापारी के यहां पहले रत्नेश नौकरी करता था।खुद की आवाज़ पहचान लिए जाने का डर था लेहाज़ा इसने यहां भी टेक्नोलॉजी का ही सहारा लिया।

इसने सीधे फोन न करके नए नंबर से व्हाट्सएप के ज़रिए रंगदारी मांगी। लेकिन इसकी सारी चालाकी धरी रह गई। कोतवाली पुलिस ने एसओजी के साथ मिलकर 24 घंटे के भीतर इसे गिरफ्तार कर लिया। 

इंटरनेट ने हमारी ज़िंदगी को आसान ज़रूर बनाया है लेकिन कई बार ऐसे दुरुपयोग के मामले भी सामने आते हैं जो चिंता का विषय हो सकते हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *