पुलिस के सहयोग से भू-माफिया हड़प रहे हैं बुजुर्ग, बेसहारा महिला का करोड़ों का मकान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 June, 2021 17:43
- 568

प्रतापगढ
08.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुलिस के सहयोग से भू माफिया हड़प रहे हैं बुजुर्ग, बेसहारा महिला का करोड़ों का मकान,
प्रतापगढ जनपद के थाना बाघराय के साहू की चरही, महमद पुर भाव गांव निवासी बुजुर्ग बेसहारा महिला रजराना देवी पत्नी राम सुमेर पटेल ने जिले के डी यम एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है पीडिता का आरोप है की वह अपने घर में दो वक्त की रोटी का बंदोबस्त कर किसी तरह जीवन यापन कर रही थी कि पड़ोसी गांव बाबुरी सराय के दबंग भू माफिया राम अजोर सरोज व शिव प्रसाद जो धन बल व ऊंची रसूख के चलते पीडिता के करोड़ों का कीमती मकान जो पक्की सड़क के बगल स्थित है पर नजर पडी फिर उक्त दबंग भू माफिया मकान हडपने के लिए अपना तिकड़म फिट कर एस ओ बाघराय को अपने प्रभाव मे लेकर पीडिता बेसहारा बुजुर्ग महिला का मकान हडपने पर उतारू है मामले पर शीघ्र कार्यवाही न की गयी तो बुजुर्ग बेसहारा महिला की जान जमीन दोनों चली जायेगी बड़ा सवाल आखिर कब मिलेगा इस बुजुर्ग महिला को इंसाफ आखिर कब अधिकारियों के कानों तक पहुंचेगी अबला की पुकार मामले को लेकर आम जनमानस में सरकार और प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है।
Comments