उस विकास से भरे भाषण से क्या फायदा ??

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी।
मौजूदा सरकार का पुलिंदा जूठा सावित हो रहा है
कौशाम्बी जनपद के ये पुल उत्तर प्रदेश के कौशांबी और चित्रकूटधाम को जोडने के लिए बनाया जा रहा था लगभग 10 वर्ष हो चुके हैं परन्तु ये पुल अभी तक बन कर तैयार नहीं हुआ प्रदेश के डिप्टी सीएम माननीय केशव प्रसाद मौर्या जी का गृह जनपद है कौशांबी । चित्रकूटधाम पी डब्लू डी मंत्री माननीय चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय जी का निवास स्थान है । फिर भी लंबित है ये पुल ।
बीएसपी की सरकार आयी सपा की सरकार अायी अब बीजेपी की सरकार है लगभग 3 वर्ष बीजेपी के भी होने वाले है पर कार्य लंबित है । अब तो काम भी कई महीनों से बंद पड़ा है ।। मीडिया ने भी कई बार इस पुल के कार्य के बारे में अपने अपने अखबार में प्रकाशित किया फिर भी कार्य लंबित है । बीजेपी प्रदेश में माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में अच्छा काम कर रही है सभी मंत्री भी ईमानदार मेहनती है फिर भी कार्य लंबित है । पी डब्लू डी मंत्री जी का गृह जनपद है कौशांबी प्रभारी मंत्री जी भी पी डब्लू डी मंत्री है फिर भी कार्य लंबित हैं । आस पास के गांव की जनता अब कह रही है कि भईया अब तो ये लगता है कि मोदी जी जो कह रहे हैं कि हमारा देश विकास कर रहा है बहुत तेज़ी से विकसित हो रहा है विकसित देशों की श्रेणी में आ गया है देश आगे जा रहा है ।। तो भईया हम लोग तो अब उनका भाषण सुनना छोड़ दिए है क्योंकि हम लोगो के आंखो के सामने ये अधूरा पुल सारे विकास की पोल खोल रहा है । दूर कहीं विकास हो भी रहा है तो उससे हमको क्या । हम तो आज भी प्रभू श्रीं राम के प्रिय भगवान कामद गिरी के दर्शन को जाने के लिए घंटो यमुना नदी को पार करने के लिए नाव का इंतजार करते है हमें उस विकास से भरे भाषण से क्या फायदा ??
रिपोर्ट अनिल कुमार प्रकाश प्रभाव बारा कौशाम्बी
Comments