संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष समेत आठ प्रत्याशियों ने किया नामांकन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 April, 2022 23:10
- 495

प्रतापगढ
05.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव मे अध्यक्ष समेत आठ प्रत्याशियों ने किया नामांकन
प्रतापगढ़।लालगंज तहसील मे संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर मंगलवार को प्रत्याशियों के नाम निर्देशन दाखिल करने को लेकर वकीलों मे भारी उत्साह देखा गया। पूरे दिन परिसर मे नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों का समर्थको के साथ अधिवक्ता एकता जिन्दाबाद के नारों से चुनावी सरगर्मी जोर पकड़ती दिखी। मंगलवार को अध्यक्ष समेत विभिन्न पदो पर आठ प्रत्याशियो ने अपने नामांकन दाखिल किये। फूल व मालाओ से लदे प्रत्याशी समर्थको के साथ चुनाव समिति के कार्यालय पहुंचते देखे गये। अध्यक्ष पद पर मंगलवार को पूर्व अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश तथा पूर्व अध्यक्ष कालिका प्रसाद पाण्डेय ने अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर अखिलेश श्रीवास्तव व विजय कुमार तिवारी तथा महामंत्री पद पर धीरेन्द्र शुक्ल एवं हरिश्चंद्र पाण्डेय तथा कोषाध्यक्ष पद पर पंकज कुमार तिवारी व सदस्य कार्यकारिणी पद पर वकील अहमद ने नामांकन दाखिल किये। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने बताया कि आज बुधवार को नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियो द्वारा दिन मे तीन बजे तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया जा सकेगा। नामांकन प्रक्रिया मे समिति के अध्यक्ष रामलगन यादव व संरक्षक कमलेश तिवारी तथा बाबूलाल वर्मा, प्रमोद सिंह, रमेश पाण्डेय, शारदाबक्श सिंह, रामकुमार पाण्डेय, राजेन्द्र विश्वकर्मा, राजेश तिवारी, रोशन लाल सरोज, इरफान अली, धीरेन्द्र मिश्र, जयप्रकाश शुक्ल, को मशक्कत करते देखा गया। चुनाव को लेकर देर शाम तक तहसील व दीवानी परिसर मे प्रत्याशियों व समर्थकों के बीच चुनावी गणित को भी साधने की होड देखी गयी।
Comments