गोवंशीय एवं महिषवंशीय मादा पशुओं के टीकाकरण कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ
 
                                                            प्रतापगढ
11.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गोवंशीय एवं महिषवंशीय मादा पशुओं के टीकाकरण कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ,
प्रतापगढ।पशु चिकित्साधिकारी सदर में जनपद के समस्त विकास खण्डों में गोवंशीय एवं महिषवंशी मादा पशुओं के वैक्सीनेशन कराये जाने हेतु उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सदर डा0 नरेश चन्द्र वर्मा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया। जनपद के समस्त 17 विकास खण्डों में गोवंशीय एवं महिषवंशीय मादा पशुओं जिनकी उम्र 04-08 माह है को दिनांक 10 मई 2022 तक बु्रसेल्लोसिस टीकाकरण का कार्य पूर्ण कराया जायेगा। इस अवसर पर डा0 अशोक कुमार वर्मा, डा0 राजेश कुमार (नोडल अधिकारी बु्रसेल्लोसिस), डा0 पंकज सिंह एवं राधेश्याम, अशोक कुमार मिश्र, राजाराम गौतम, वेटनरी फार्मासिस्ट तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments